CG- व्यापारी और रसूखदार बिल्डर समेत 8 जुआरी गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे रईसजादे... चर्चित ग्वालानी चेंबर के चौथी मंजिल पर सजी थी महफिल... 59 हजार बरामद.....
Gambling Raid Action, 8 gamblers including businessman and builder arrested, 59 thousand recovered




Gambling Raid Action, 8 gamblers including businessman and builder arrested, 59 thousand recovered
बिलासपुर। सिविललाइन पुलिस ने व्यापार विहार में निजी कमर्शियल काम्प्लेक्स ग्वालानी चैंबर्स में जुआ रेड कार्रवाई की गई। रसूखदार बिल्डर और व्यापारी समेत आठ जुआरी को गिरफ्तार किया गया है। 8 अनावेदक 59300 /-रकम व ताश पत्तीओ के साथ बरामद किया गया है। 4थे फ्लोर में रूम में फड़ जमा था। थाना प्रभारी को दूरभाष पर सूचना मिली थी। सिविल यूनिफार्म में टीम द्वारा कार्यवाही की गई। घटनास्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविललाइन स्वयं थाना प्रभारी व टीम के पास पहुंचकर टीम द्वारा जुआ रेड की कार्यवाही की सराहना की।
आरोपियों की लिस्ट
1..जसपाल कुलचंदनी पिता हेमंत 54 साल हेमूनगर
2..मणोरंजन कुमार पिता देवी प्रसाद 53 साल निवासी अकलतरा
3..अर्जुन अग्रवाल पिता जी. एल. अग्रवाल 61 साल सरकंडा
4..किशोर ग्वालानी पिता बंशीलाल 55 साल व्यापार विहार
5..हरगोविंद पिता माधव चंद 54 साल जरहाभाठा
6..सुजीत कुमार पिता मोहन 54 साल जरहाभाठा
7..प्रकाश लतेज़ा पिता आर के लतेज़ा 55 साल व्यापार विहार
8..रमन चौकसे पिता गोपाल 62 साल टिकरापारा