CG- 2 महिला सूदखोर गिरफ्तार: वसूलीबाज लेडी डॉन ने महिला को घसीटकर पीटा, अपने गुंडों से भी मरवाया, फिर हुआ ये.....
Chhattisgarh Crime, 2 Lady Don arrested, dragged and beat the woman रायपुर। दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। महिला के घर अंदर आकर गाली गलौज किए। जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा और धारदार वस्तु से मारपीट कर चोट पहुंचाए। आरोपियों द्वारा उधारी में ब्याज दर पर लिए रकम की बात को लेकर विवाद हुआ था।




Chhattisgarh Crime, 2 Lady Don arrested, dragged and beat the woman
रायपुर। दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। महिला के घर अंदर आकर गाली गलौज किए। जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा और धारदार वस्तु से मारपीट कर चोट पहुंचाए। आरोपियों द्वारा उधारी में ब्याज दर पर लिए रकम की बात को लेकर विवाद हुआ था।
प्रार्थिया मठपुरैना दीवार बस्ती में रहने वाली शबाना दीवार से 50000/₹ कर्ज ली थी। जिसे प्रार्थीया ब्याज सहित 80000/₹ प्रदान कर दी थी। लेकिन शबाना प्रार्थीया से और पैसों का मांग करती थी। उसी बात को लेकर सुबह करीबन 6:30 बजे प्रार्थीया अपने घर पर थी।
उसी समय शबाना जितेंद्र रितु एवं चांदनी प्रार्थीया के घर के अंदर आकर चारों एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडा राड़ और किसी धारदार वस्तु से प्रार्थीया के साथ मारपीट किए और मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए घसीटते हुए रोड से लाकर पैसा और देगी कि नहीं कहते हुए तेरा यही हाल करेंगे बोलकर और मारते हुए घर में छोड़े मारपीट से प्रार्थीया के दोनों हाथ पैर पर चेहरे सिर में चोट लगी।
प्रार्थीया के लिखित आवेदन पर थाना में अपराध क्रमांक 644/22 धारा 452 294 506 323 34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी- चांदनी साहू पति स्वर्गीय डोमन साहू उम्र 26 साल दूसरा रितु यादव पति गोपी यादव उम्र 22 साल दोनों का निवास देवा डेरा के पास मठपुरैना थाना टिकरापारा जिला रायपुर दिनांक 04/11/2022 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रकरण में आरोपी घटना के बाद से फरार थे, जिसकी टीम के सदस्यों द्वारा पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थें। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियान की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त राॅड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी 01.चांदनी साहू पति स्वर्गीय डोमन साहू उम्र 26 साल और रितु यादव पति गोपी यादव उम्र 22 साल दोनों का निवास देवार डेरा के पास मठपुरैना थाना टिकरापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ है।