CG- सिगरेट के लिए बेरहमी से हत्या: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बदमाशों ने गमछे से दुकानदार का गला घोंटा फिर पत्थर से सिर कुचलकर कुएं में फेंकी लाश, दो आरोपी गिरफ्तार......

Chhattisgarh Crime, Shopkeeper Brutally murdered for cigarettes, Blind murder mystery solved, two accused arrested रायपुर। थाना माना क्षेत्रांतर्गत हुए अंधे कत्ल के 02 आरोपियों को प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। थाना माना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बनरसी स्थित प्लाॅट के पास अंधे कत्ल की घटना हुई थी। सिगरेट के पैसे मांगने के विवाद पर आरोपियों ने मृतक बीरेन्द्र बर्मन की हत्या की थी। हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंक दिया था।

CG- सिगरेट के लिए बेरहमी से हत्या: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बदमाशों ने गमछे से दुकानदार का गला घोंटा फिर पत्थर से सिर कुचलकर कुएं में फेंकी लाश, दो आरोपी गिरफ्तार......
CG- सिगरेट के लिए बेरहमी से हत्या: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बदमाशों ने गमछे से दुकानदार का गला घोंटा फिर पत्थर से सिर कुचलकर कुएं में फेंकी लाश, दो आरोपी गिरफ्तार......

Chhattisgarh Crime, Shopkeeper Brutally murdered for cigarettes, Blind murder mystery solved, two accused arrested

रायपुर। थाना माना क्षेत्रांतर्गत हुए अंधे कत्ल के 02 आरोपियों को प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। थाना माना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बनरसी स्थित प्लाॅट के पास अंधे कत्ल की घटना हुई थी। सिगरेट के पैसे मांगने के विवाद पर आरोपियों ने मृतक बीरेन्द्र बर्मन की हत्या की थी। हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंक दिया था।

घटना स्थल तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंटनूमा पत्थर, गमछा, डण्डा एवं हेयर बैण्ड, चप्पल तथा आरोपियों के कपड़ों को जप्त किया गया है। बीरेन्द्र बर्मन चना मुर्रा बेचने का दुकान लगाते थे। कुएं में शव के डूबे हुए होने की सूचना मिली। जिस पर थाना माना में मर्ग क्रमांक 50/22 धारा 174 जा.फौ. दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा शव को कुएं से बाहर निकाला गया। 

शव को बाहर निकाल के देखा गया तो पाया गया कि शव के नाक एवं भौं के पास से खून निकल रहा था, गला को गमछे से कसकर बंधा हुआ था तथा हाथ के पास भी फंदे का निशान पाया गया। प्रथम दृष्टया में अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करना तथा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंकना प्रतीत होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 281/22 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

उक्त अंधेकत्ल की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक माना कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी माना को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबरी भी लगाये गये। 

 

टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार तकनीकी सहायता प्राप्त करते हुए तथा अन्य प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थें। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना में संलिप्त ग्राम बनरसी निवासी रूपेश यादव को पकड़ा गया। 

 

घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में रूपेश यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक घटना को रात्रि में वह और उसका अन्य साथी कोमल यादव घटना स्थ्ल के पास जहां मृतक बीरेन्द्र बर्मन चना मुर्रा बेचने का दुकान लगाये हुए था। वहां से वे दोनों खाने-पीने का सामान खरीदने के लिये गये, कोमल यादव ने मृतक बीरेन्द्र बर्मन से सिगरेट मांगा जिस पर मृतक द्वारा कोमल यादव को सिगरेट दिया गया तथा पैसे की मांग की गई। 

 

जिस पर दोनों ने पैसे नही है कल देंगे कहते हुए मृतक बीरेन्द्र यादव से वाद विवाद तथा मारपीट करने लगे, इसी बीच कोमल यादव उर्फ भुरवा ने आवेश में आकर घटना स्थल के पास में रखें ईंटनूमा पत्थर से मृतक के सिर तथा गर्दन पास वार कर मृतक को गिरा दिया तथा रूपेश यादव ने डण्डे से वार करते हुए अपने पास रखें गमछे से मृतक का गला दबाकर दोनों ने मृतक की हत्या कर दी तथा स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से घटना स्थल के पास ही स्थित कुएं में मृतक के शव को फेंक दिया। जिसमें उनका हेयर बैण्ड, चप्पल तथा गमछा घटना स्थल में गिर गया। 

 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपी ग्राम बनरसी निवासी कोमल यादव को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना स्थल तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंटनूमा पत्थर, गमछा, डण्डा एवं हेयर बैण्ड, चप्पल तथा आरोपियों के कपड़ों को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। 

 

गिरफ्तार आरोपी

 

01. रूपेश यादव पिता अनुज यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम बनरसी थाना माना रायपुर।

02. कोमल यादव उर्फ भुरवा पिता स्व. उदय यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम बनरसी थाना माना रायपुर।