CG- पिता ने दो पुत्रों के साथ अत्महत्या का किया प्रयास: डेढ़ साल के मासूम को फांसी के फंदे पर झूलाकर खुद भी लगायी फांसी, रस्सी टूटने से पिता की बच गयी जान, छोटे पुत्र की मौत......
Chhattisgarh News, Father attempted suicide with two sons Ambikapur: सरगुजा पुलिस ने हत्या के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिता ने दो पुत्रों के साथ अत्महत्या का प्रयास किया. छोटे पुत्र की मौत हो गई. हत्या कर स्वयं फांसी पर झूल गया. फांसी का फंदा टूट जाने से वह बच गया. थाना बतौली पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया.




Chhattisgarh News, Father attempted suicide with two sons
Ambikapur: सरगुजा पुलिस ने हत्या के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिता ने दो पुत्रों के साथ अत्महत्या का प्रयास किया. छोटे पुत्र की मौत हो गई. हत्या कर स्वयं फांसी पर झूल गया. फांसी का फंदा टूट जाने से वह बच गया. थाना बतौली पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया.
रंजन अपने छोटे बेटे को मारकर गिदूरझूला नाला के किनारे फेंक दिया. गिदूरझूला नाला के किनारे पानी में पत्थर से ढका हुआ बच्चा का मृत शव मिला हैं. रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. रंजन ने दोनों पुत्रों के साथ फांसी लगाने की योजना बनाई. तीन नवंबर की रात वह छोटे पुत्र आजाद खलखो डेढ़ वर्ष को लेकर जंगल चला गया. पहले पिता ने रस्सी से पेड़ के सहारे आजाद को फांसी पर लटकाया.
इसके बाद में खुद भी फांसी पर झूल गया, लेकिन रंजन द्वारा फांसी लगाने पर उसकी रस्सी टूट गई और वह बच गया. तब तक उसके पुत्र आजाद की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने रंजन खलखो की खोजबीन की तो वह जंगल में छिपा हुआ मिल गया. आरोपी ने बताया कि जीजा को देखकर वह वापस भागकर जंगल पहुंच गया था और पुत्र आजाद के शव को फांसी से उतारकर झाड़ियों में छिपा दिया था.
प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे तत्काल आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली प्रमोद पांडे के द्वारा टीम गठित कर मामले की सूक्ष्मता से जांच विवेचना कर आरोपी की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था.
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी रंजन खलको सा० बासाझाल थाना बतौली की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपने लड़के को मारकर नाला किनारे पत्थर के नीचे दबा देना स्वीकार किया आरोपी द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किए जाने पर तत्काल गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.