CG Anganwadi Recruitment: आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती...अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित.... देखिए डिटेल...
cg anganwadi recruitment recruitment for the vacant posts of anganwadi assistant केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 6 पदों में आंगनबाड़ी भर्ती




cg anganwadi recruitment recruitment for the vacant posts of anganwadi assistant
बलौदाबाजार,3 अक्टूबर 2022/ एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत नगर पंचायत लवन के आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 6 पदों में आंगनबाड़ी लवन 4 वार्ड 12, आंगनबाड़ी लवन 05 वार्ड 11,आंगनबाड़ी लवन 02 वार्ड 06, आंगनबाड़ी लवन 07 (खम्हरिया 01) वार्ड 15, आंगनबाड़ी लवन 12 (खम्हरिया 02) वार्ड 14 एवं आंगनबाड़ी लवन 14 वार्ड 10 में नियुक्ति हेतु नगर पंचायत लवन से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उक्त पदो के लिए आवेदन 30 सितम्बर 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक बंद लिफाफे में अभ्यर्थी द्वारा पंजीकृत डाक के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन विकासखंड बलौदाबाजार में आवेदन कर सकते है। समयावधि समाप्त होने के पश्चात् आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। अधिक जानकारी हेतु एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन से प्राप्त कर सकते है।