CG - ‘‘चित्रकोट महोत्सव" 2024 : शहर की आशना दिल्लीवार देंगी कथक की प्रस्तुती...

CG - ‘‘चित्रकोट महोत्सव
CG - ‘‘चित्रकोट महोत्सव" 2024 : शहर की आशना दिल्लीवार देंगी कथक की प्रस्तुती...

‘‘चित्रकोट महोत्सव -2024 में शहर की आशना दिल्लीवार देंगी कथक की प्रस्तुती’’ चित्रकोट महोत्सव-2024 का आयोजन बस्तर जिला प्रशासन एवं संस्कृति विभाग द्वारा दिनांक 05 से 07 मार्च-2024 तक चित्रकोट, बस्तर में होगा।

इसमें रायपुर की सुश्री आशना दिल्लीवार 06 मार्च को अपनी कथक की प्रस्तुति देंगी। आशना दिल्लीवार डाॅ. राजश्री नामदेव एवं श्रीमति अंजनी ठाकुर की शिष्या है।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी आशना ने विभिन्न शासकीय एवं प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के मंचों पर अपनी कथक नृत्य की प्रस्तुति दे चुकीं हैं।