CG:तेंदुपत्ता तोड़ने गई महिला को हाथी ने पटक-पटककर उतारा मौत के घाट ,दहशत में ग्रामीण...

CG: A woman who went to pluck tendu leaves was beaten to death by an elephant, villagers in panic...

CG:तेंदुपत्ता तोड़ने गई महिला को हाथी ने पटक-पटककर उतारा मौत के घाट ,दहशत में ग्रामीण...
CG:तेंदुपत्ता तोड़ने गई महिला को हाथी ने पटक-पटककर उतारा मौत के घाट ,दहशत में ग्रामीण...

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले में हाथियों का आतंक जारी है,गुरूवार सुबह डालाकेरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेंदूपत्ता तोड़ने गई एक महिला को हाथी ने कुचल दिया,जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई...यह घटना डालाकेरेगांव वन परिक्षेत्र का हैं...

मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला ग्राम डोकाल निवासी सुरेखा बाई 42 वर्ष अपने पति कीर्तन सूर्यवंशी के साथ 2 मई गुरुवार की सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने कक्ष क्रमांक 108 डोकाल के जंगल गई हुई थी। उनके साथ अन्य ग्रामीण भी तेंदूपत्ता तोड़ाई के लिए गए हुए थे...इसी दौरान एक हाथी अचानक आ गया और सुरेखा को सूंड से खींचकर पटक दिया। पैर से दबा भी दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई...वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है।