कशियारा में विपक्षी क़ो धूल चटा खपरी बेलपान ने जीता फाइनल सीजन का तीसरा इसको मिला मेंन ऑफ द सीरीज पढ़े पूरी ख़बर

कशियारा में विपक्षी क़ो धूल चटा खपरी बेलपान ने जीता फाइनल सीजन का तीसरा इसको मिला मेंन ऑफ द सीरीज पढ़े पूरी ख़बर
कशियारा में विपक्षी क़ो धूल चटा खपरी बेलपान ने जीता फाइनल सीजन का तीसरा इसको मिला मेंन ऑफ द सीरीज पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर// बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद का एक ऐसा गांव जहां के टेनिस बॉल क्रिकेटर लगातार अपनी अच्छी खेल प्रतिभा का प्रमाण देते हुए न सिर्फ क्षेत्र में बल्कि दूसरे जिले टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं और दूसरे जिले में भी जाकर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीत कर आ रहे हैं खपरी बेलपान की इस टीम के युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट में अपना जौहर दिखाते हुए सीजन का तीसरा फाइनल जीत लिया है कशियारा गांव में विगत कई हफ्तों से चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल में परचम लहरा दिया हैं जहां प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹15000 व कप टीम को मिला है वही पुरे टूर्नामेंट के सभी मैच में शानदार खेल दिखाने वाले दिलीप पटेल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से भी नवाजा गया है बात करें टूर्नामेंट की तो मैच नॉक आउट सिस्टम से खेला गया जहाँ एक भी मैच हारने वाली टीम क़ो बाहर का रास्ता देखना पड़ता हैं ऐसे में खपरी बेलपान की टीम का परफॉर्मेंस काबिले तारीफ हैं वही जीत के बाद कप्तान ने कहा की ये जीत पूरी टीम की जीत हैं हमारी टीम ने खेल के सभी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया और और हम फाइनल जीते मुझे अपनी टीम पर फक्र हैं।