CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के मौसम का बदला मिजाज, इन इलाकों में जमकर गिरे ओले, रुक-रुक कर हो रही बारिश,यलो अलर्ट जारी,जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम...
प्रदेश के कुछ हिस्सों में एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया है। सरगुजा के मैनपाट इलाके में जमकर ओलावृष्टि हुई है। यहां करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई है। वहीं कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।




डेस्क । प्रदेश के कुछ हिस्सों में एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया है। सरगुजा के मैनपाट इलाके में जमकर ओलावृष्टि हुई है। यहां करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई है। वहीं कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
इधर प्रदेश के कवर्धा जिले में भी मौसम ने करवट बदली है और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई है। वनांचल क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि भी हुई है। जिसमें किसानों की दाल, तिलहन की फसल को खासा नुकसान हुआ है। इस ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर तेज बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद मंगलवार से मौसम साफ रह सकता है।