बिग CG न्यूज: 2023 के पहले दिन से 5 नवनिर्मित जिलों में बन जाएंगे कोषालय, कर्मचारियों को मिलेगा सीधा लाभ, छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित, देखें....
रायपुर। राज्य शासन ने उपकोषालय मोहला, उपकोषालय खैरागढ़, उपकोषालय सारंगढ़, उपकोषालय मनेन्द्रगढ़ एवं उपकोषालय सक्ती को दिनांक 01-01-2023 से जिला कोषालय मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, जिला कोषालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, जिला कोषालय सारंगढ़-बिलाईगढ़, जिला कोषालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी - भरतपुर एवं जिला कोषालय सक्ती में उन्नयन करने की स्वीकृति प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की गई है।




notification published in Chhattisgarh Gazette, Treasuries will be built in 5 newly created districts from 01-01-2023
रायपुर। राज्य शासन ने उपकोषालय मोहला, उपकोषालय खैरागढ़, उपकोषालय सारंगढ़, उपकोषालय मनेन्द्रगढ़ एवं उपकोषालय सक्ती को दिनांक 01-01-2023 से जिला कोषालय मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, जिला कोषालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, जिला कोषालय सारंगढ़-बिलाईगढ़, जिला कोषालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी - भरतपुर एवं जिला कोषालय सक्ती में उन्नयन करने की स्वीकृति प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की गई है।