CG- तहसीलदार ने की कांग्रेस नेता की जमकर पिटाई: डंडे से बेदम पीटा, फोड़ दिया सिर, कांग्रेस नेता को कराया गया अस्पताल में भर्ती, कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम.....
डेस्क। तहसीलदार ने कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी. तहसीदार की पिटाई से घायल कांग्रेस नेता को अस्पताल दाखिल किया गया है. डंडे से बेदम पीट दिया. सिर में गंभीर चोट आई. मामला छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बरमकेला क्षेत्र का है. कांग्रेसी नेताओं ने बरमकेला थाने का घेराव कर दिया. कांग्रेसी नेता नीलाबंर नायक की बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने पिटाई कर दी.




Tehsildar thrashed the Congress leader, beat him with a stick, broke his head, Congress leader was admitted to the hospital
डेस्क। तहसीलदार ने कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी. तहसीदार की पिटाई से घायल कांग्रेस नेता को अस्पताल दाखिल किया गया है. डंडे से बेदम पीट दिया. सिर में गंभीर चोट आई. मामला छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बरमकेला क्षेत्र का है. कांग्रेसी नेताओं ने बरमकेला थाने का घेराव कर दिया. कांग्रेसी नेता नीलाबंर नायक की बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने पिटाई कर दी.
नीलांबर नायक को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनका सिर फट गया और वे लहूलुहान हो गए. इसके बाद तहसीलदार वहां से भाग निकले. हंगामे के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत नीलांबर नायक की दुकान में घुस गए. तहसीलदार ने नायक पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई.
घायल कांग्रेसी नेता को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी होने पर युवा कांग्रेस ने बरमकेला जनपद पंचायत कार्यालय के सामने सड़क जाम कर दी. वे दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. देर तक हंगामा चलता रहा. थाना घेराव करने पर पुलिस ने किसी को भी अंदर घुसने नहीं दिया. थाने में हंगामे की सूचना पर अफसर भी पहुंच गए और समझाकर कांग्रेसियों को शांत कराया.