CG - Butterfly Treasure Of Chhattisgarh का CM भूपेश ने किया विमोचन….तितलियों की प्रजातियों पर लिखी गई पहली किताब… छत्तीसगढ़ में तितलियों की मिलने वाली 170 प्रजातियों का है सचित्र विवरण

CG - Butterfly Treasure Of Chhattisgarh का CM भूपेश ने किया विमोचन….तितलियों की प्रजातियों पर लिखी गई पहली किताब… छत्तीसगढ़ में तितलियों की मिलने वाली 170 प्रजातियों का है सचित्र विवरण

रायपुर 6 जून 2021। IFS संजीता गुप्ता की पुस्तक “Butterfly Treasure of Chhattisgarh” का आज मुख्यमंत्री ने विमोचन किया। तितलियों की अजब-गजब दुनिया के रहस्यों से रूबरू कराती इस किताब में छत्तीसगढ़ में पायी जाने वाली 170 प्रजातियों का सचित्र विवरण है। आज सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, होम सिकरेट्री सुब्रत साहू की मौजूदगी में पुस्तक का विमोचन किया।

 

तितलियों की 170 प्रजातियों का वर्णन

 

225 पृष्ठों की ‘बटरफ्लाई ट्रेजर ऑफ छत्तीसगढ़‘ पुस्तक में छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली तितलियों की 170 प्रजातियों का वर्णन किया गया है. पुस्तक की लेखिका मुख्य वन संरक्षक संजीता गुप्ता पिछले 10 वर्षाें से तितलियों का अध्ययन कर रही थी.

 

तितलियों की प्रजातियों पर यह पहली किताब

मुख्य वन संरक्षक संजीता गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पाई जाने वाली तितलियों की प्रजातियों पर यह पहली किताब है. इस पुस्तक में तितलियों की संरचना, जीवन चक्र, भोजन, व्यवहार और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.