बसना थाना क्षेत्र में लगातार चलित थाना का हो रहा आयोजन पढ़े पूरी खबर

बसना थाना क्षेत्र में लगातार चलित थाना का हो रहा आयोजन पढ़े पूरी खबर
बसना थाना क्षेत्र में लगातार चलित थाना का हो रहा आयोजन पढ़े पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना बसना क्षेत्र में लगातार चलित थाना का आयोजन कर थाना प्रभारी निखिल राखेचा के द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर उसका यथासंभव निराकरण किया जा रहा है,साथ ही गांव के वरिष्ठ नागरिकों ,ग्रामीणों से चर्चा कर क्षेत्र में होने वाले साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जानकारी देकर जागरूक होने अवगत कराया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तारतम्य में दिनांक 15.6.22 को ग्राम रसोड़ा  दिनांक 16.06.22 को ग्राम कुदारीबाहरा एवं 19.06.22 बाराडोली एवं 20/6/22 को ग्राम पिरदा में बिट प्रभारी स उ नि दुलार सिंह यादव, विजय मिश्रा, सुशील शर्मा के द्वारा चलित थाना का आयोजित कर ग्रामीणों से क्षेत्र में होने वाले अपराध के रोकथाम के संबंध में आवश्यक चर्चा किया। साथ ही थाना क्षेत्र को 4 बीट में विभाजित कर बीट प्रभारियों को लगातार चलित थाना का आयोजन कर ग्रामीणों को अपराध के रोकथाम के संबंध में जानकारी देने तथा ग्रामीणों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।