CG स्कूल टाइमिंग BREAKING: गर्मी प्रकोप तेज.... भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन.... आदेश जारी.... कक्षाएं इतने से इतने बजे तक होंगी संचालित... जानिए नई टाइमिंग....

Chhattisgarh School Timing

CG स्कूल टाइमिंग BREAKING: गर्मी प्रकोप तेज.... भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन.... आदेश जारी.... कक्षाएं इतने से इतने बजे तक होंगी संचालित... जानिए नई टाइमिंग....
CG स्कूल टाइमिंग BREAKING: गर्मी प्रकोप तेज.... भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन.... आदेश जारी.... कक्षाएं इतने से इतने बजे तक होंगी संचालित... जानिए नई टाइमिंग....

Chhattisgarh School Timing

 

 

रायगढ़ 14 अप्रैल 2022। भीषण गर्मी के कारण स्कूल संचालन समय में परिवर्तन (school operating time change) हुआ है। सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक कक्षाएं संचालित (conduct classes) होंगी। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh Government School Education Department) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 (Academic Session 2021-22) को 14 मई 2022 तक बढ़ाया गया है। (Chhattisgarh School Timing)

 

जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ (District Education Officer, Raigarh) ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो इसके लिए जिला रायगढ़ के समस्त शासकीय शालाओं, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त शालाओं के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। (Chhattisgarh School Timing)

 

जिसके तहत एक पाली में समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक प्रात: 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होगी। ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रात: 7.30 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक एवं हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल पूर्वान्ह 11.30 से अपरान्ह 4.30 बजे तक संचालित होंगी। साथ ही सभी स्थानीय परीक्षाएं कक्षा पहली से आठवीं तक पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार संचालित होंगी।(Chhattisgarh School Timing)