CG नशे के सौदागर गिरफ्तार: मुंगफली के नीचे छुपा की जा रही थी गांजे की तस्करी... 148 किलों गांजा जब्त....पुलिस की गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही...... दो तस्कर सहित 15 लाख का गांजा जब्त....

CG नशे के सौदागर गिरफ्तार: मुंगफली के नीचे छुपा की जा रही थी गांजे की तस्करी... 148 किलों गांजा जब्त....पुलिस की गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही...... दो तस्कर सहित 15 लाख का गांजा जब्त....

रायगढ़ 27 अक्टूबर 2021। रायगढ़ पुलिस ने गांजे तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से आ रही गांजे भरी गाड़ी को दूसरी बार पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी इतने शातिर थे कि पुलिस से बचने के लिये पिकअप में मुंगफली के बीच गांजा भर कर ला रहे थे जिसकी भनक पुलिस को लग गई और गांजा पुलिस की पकड़ में आ गया। इसके साथ ही तस्करी करने वाले यूपी के दो तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा है। इससे पूर्व रायगढ़ के रास्ते हरिद्वार ले जाये जा रहे उड़ीसा के गांजे को भी रायगढ़ पुलिस ने पकड़ा था।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार डोंगरिपाली थाना प्रभारी जितेंद्र ऐसैया को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के पिकअप वाहन क्रमांक UP-70-JT-4128 में भारी मात्रा में अवैध मादक गांजा लेकर सोहेला बरमकेला रोड में जाने वाले हैं। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसपी अभिषेक मीणा को दी। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा घेराबन्दी की गई। पिकअप में आने वालों दो तस्करों ने पुलिस की घेराबंदी देख कर बिरनी पाली बार्डर के पास गाड़ी खड़ी कर बिरनिपाली गांव की ओर भाग गए। पुलिस ने इसके बाद गांव की घेराबंदी कर तलाशी लेनी शुरू कर दी जहां दोनो तस्कर पकड़ा गए,पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कृपा शंकर देवांगन पिता रामलोचन देवांगन उम्र 22 वर्ष व अक्षय कुमार गुप्ता पिता शिवपूजन गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पोखरा थाना बभनी तहसील दूधी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताये।

 

गाड़ी की तलाशी लेने पर मुंगफल्ली की बोरियों के नीचे छिपाकर रखे 5 सफेद रंग की बोरियों में 148 पैकेट संदिग्ध पदार्थ गांजा मिला,जिसका वजन 148 किलो और कीमत लगभग 15 लाख है इस तरह से गांजा व पिकअप मिला कर 20 लाख की सम्पति आरोपियो से जब्त की गई। व थाना डोंगरीपाली में 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आज आरोपियो को रिमांड में भेजा गया।