Ajab-Gajab: CM भूपेश बघेल की योजना से भूपेश बघेल का हुआ इलाज... पढ़िए दिलचस्प खबर....

Ajab-Gajab News, Bhupesh Baghel treated with plan of CM Bhupesh Baghel

Ajab-Gajab: CM भूपेश बघेल की योजना से भूपेश बघेल का हुआ इलाज... पढ़िए दिलचस्प खबर....
Ajab-Gajab: CM भूपेश बघेल की योजना से भूपेश बघेल का हुआ इलाज... पढ़िए दिलचस्प खबर....

Ajab-Gajab News, Bhupesh Baghel treated with plan of CM Bhupesh Baghel

 

नयाभारत डेस्क। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिहावा विधानसभा प्रवास के दौरान बेलरगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत किए। इस दौरान संतोष कुमार बघेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके बच्चे का इलाज हुआ है, बेटे का नाम भूपेश बघेल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल के योजना का लाभ भूपेश बघेल ने उठाया।

 

मुख्यमंत्री से बात करते हुए दिव्यांग बालिका ने सरकारी नौकरी देने की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने प्रक्रिया के तहत आवेदन भरने का सुझाव दिया। संतोष कुमार बघेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके बच्चे का इलाज हुआ है, बेटे का नाम भूपेश बघेल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल के योजना का लाभ भूपेश बघेल ने उठाया।

मुख्यमंत्री को भेंट मुलाकात में चुन्नीलाल साहू ने बताया कि उन्होंने अपने परिश्रम और 52 हजार खर्च करके पेड़ लगाया, उसे सुरक्षित भी रखा। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें एक लाख रुपये देने की घोषणा की, इस पर चुन्नीलाल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। सांकरा के किसान सुरेश साहू ने कहा कि उनके पास 18 पशु हैं। उन्होंने गोधन न्याय योजना का लाभ लेकर एक लाख 60 हजार का गोबर बेचा। इससे खेत में चार एकड़ जमीन पर ड्रीप लगाया, अभी सब्जी लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोबर बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है। 

 

गौठान में काम के बारे में चर्चा के बीच अमरौतिन बाई नागवंशी ने कहा कि पहले खाद बना रहे थे। अब सुअर, मुर्गी पालन करके आय अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से फेंसिंग करवाने की अपील की, जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत सहमति दी। लक्ष्मी साहू ने बताया कि समूह के माध्यम से वे वनोपज की खरीदी करते हैं। इमली का एमएसपी ज्यादा है, तो उसकी खरीदी ज्यादा होती है। चरोटा का एमएसपी कम मूल्य 25 रुपए है, मार्केट में 35 रुपए है, तो चरोटा बाजार में बिक जाता है। इमली लघु वनोपज समिति में बेचते हैं, जिससे मुनाफा भी मिलता है। उन्होंने बताया कि पहले साल 19 हजार फिर 37 हजार रूपये मिला।