बाल मजदूरों से रोपाई करवाने हेतु ले जा रहे वाहनों के ऊपर एसडीएम ने की कार्यवाही...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

बाल मजदूरों से रोपाई करवाने हेतु ले जा रहे वाहनों के ऊपर एसडीएम ने की कार्यवाही...
बाल मजदूरों से रोपाई करवाने हेतु ले जा रहे वाहनों के ऊपर एसडीएम ने की कार्यवाही...


Nayabharat 
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन पर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम केवरा व कुसमुसी में बाल मजदूरों को बैठाकर ले जा रहे 4 पिकअप वाहन को एसडीएम सागर सिंह व तहसीलदार संजय राठौर की उपस्थिति में संयुक्त टिम के द्वारा कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों क्षेत्र में धान रोपाई का कार्य जोरो पर है,जहां मजदूरों को मजदूरी कराने के लिए अन्य जिलों में पिकअप व अन्य वाहनों में भरकर ले जाया जा रहा है।जिसमें मजदूरों के साथ दर्जनों बाल मजदूरों को भी रोपाई का कार्य करने के लिए लेजाया जा रहा था।जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम सागर सिंह ने तहसीलदार संजय राठौर,श्रम विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,चाइल्ड लाइन व पुलिस टीम के साथ ग्राम केवरा के सत्ती चौक व कुसमुसी के पास वाहनों को रोककर जांच करने पर 4 पिकअप वाहन में दर्जनों बाल मजदूरों को रोपाई का कार्य कराने ले जाया जा रहा था।जिसे चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों द्वारा सूरजपुर ले जाया गया तथा मजदूरी कराने ले जा रहे ठेकेदार व वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों थाने खड़ा कराया गया है।

इस कार्यवाही में श्रम कल्याण निरीक्षक रमेश साहू,सतेंद्र प्रताप सिंह कल्याण निरीक्षक,श्रम उप निरीक्षक डोला मंडी माझी,राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद खलखो,पटवारी ओमप्रकाश नेताम,ओमनारायण सिंह,संतोष सिंह,पीताम्बर कुशवाहा,रामबहोरन सिंह,अखिलेश सिंह,सुषमा सिंह सहित महिला एवं बल5 विकास विभाग से ए के सिंह व चाईल्ड विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।