CG में मां-बेटा गिरफ्तार: पति ने मां के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या करने की कोशिश, वजह जान रह जाएंगे हैरान....

Mother and son arrested, Husband along with mother tried to murder wife

CG में मां-बेटा गिरफ्तार: पति ने मां के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या करने की कोशिश, वजह जान रह जाएंगे हैरान....
CG में मां-बेटा गिरफ्तार: पति ने मां के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या करने की कोशिश, वजह जान रह जाएंगे हैरान....

Mother and son arrested

कवर्धा। दहेज के लोभी मां और बेटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करने वाले पति ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की हत्या करने की कोशिश की। कबीरधाम जिले के पाण्डातराई थाना क्षेत्र का मामला है। 

प्रार्थीया शकुंतला पाली उम्र 25 साल थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके पति रामानुज पाली एवं सास सुखबती पाली के द्वारा इसे पसंद नहीं करना, दहेज की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। घटना दिनांक 05.08.2024 को दोपहर 12.00 बजे कांदी लूने खेत गई थी। तब इसके पीछे-पीछे इसके पति एवं सास भी चले गये एवं कांदी बांधने के रस्सी से गला में फंसाकर हत्या करने के नियत से कंसकर दोनो तरफ से खिंचे जिससे यह बेहोश हो गई, तब इसे मर गई जानकर वही खेत में ही छोडकर वहां से चले गये।

05 दिन बाद अस्पताल में इसे होश आई। तब यह घटना की बात अपने माता पिता एवं गांव के सरपंच एवं गांव के अन्य लोगों को भी बताई है कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डातराई में आरोपी पति-रामानुज पाली एवं सास-सुखबती पाली के विरुद्ध अपराध क्रमांक 163/2024 धारा- 109, 85, 3(5) B.N.S. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l

अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर प्रकरण के आरोपी 1.(पति)रामानुज पाली पिता इंदरू पाली उम्र 26 साल, 2.(सास) सुखबती पाली पति इंदरू पाली उम्र 55 साल दोनो निवासी सोढा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो दोनों आरोपीयों ने अपना-अपना जुर्म स्वीकार किये। आरोपी रामानुज पाली से मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त रस्सी को जप्त किया गया। दोनो आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के बाद जेल दाखिल किया गया।