CG News : कौन बनेगा मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में दीप्ती साहू रहीं 2nd रनर अप, इन्हें दिया अपनी कामयाबी का श्रेय.....

जेके प्राइड की ओर से कौन बनेगा मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग के रोमन पार्क होटल में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 4 राउंड रखे गए जिसमें प्रथम क्रिएटिविटी ड्रेस, द्वितीय टैलेंट हंट, तृतीय गाउन और चौथा प्रश्नोत्तरी था।

CG News : कौन बनेगा मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में दीप्ती साहू रहीं 2nd रनर अप, इन्हें दिया अपनी कामयाबी का श्रेय.....
CG News : कौन बनेगा मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में दीप्ती साहू रहीं 2nd रनर अप, इन्हें दिया अपनी कामयाबी का श्रेय.....

दुर्ग। जेके प्राइड की ओर से कौन बनेगा मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग के रोमन पार्क होटल में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 4 राउंड रखे गए जिसमें प्रथम क्रिएटिविटी ड्रेस, द्वितीय टैलेंट हंट, तृतीय गाउन और चौथा प्रश्नोत्तरी था।

दीप्ती साहू जो इस कार्यक्रम की रनरअप रहीं उन्होंने की बताया क्रिएटिविटी ड्रेस में उन्होंने पेपर ड्रेस,टैलेंट में डांस,गाउन में बार्बी लुक एवं चौथे में कुछ प्रश्नो का उत्तर देकर ये खिताब अपने नाम किया।

मिसेज साहू ने बताया कि इस कामयाबी के पीछे में उनके पती का हाथ हैं, वो कहती हैं कि अगर आप कोई काम करने का मन बना लिए हैं तो उस को बिना किए पीछे मत हटिए हार जीत का क्या वो समय का खेल है।