*बसकर के स्कूली छात्रों , शिक्षकों ,स्वास्थ्य कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा रैली निकाल कर किया जा टीकाकरण के लिए जागरूक...*

संदीप दुबे

*बसकर के स्कूली छात्रों , शिक्षकों ,स्वास्थ्य कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा रैली निकाल कर किया जा टीकाकरण के लिए जागरूक...*

 

संदीप दुबे

 

भैयाथान   -  विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बसकर के माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला के बच्चों सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षकों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा टीकाकरण महाअभियान को पूर्ण करने हेतु रैली निकालकर ग्राम में टीकाकरण हेतु जन जागरूकता फैलाते हुए ग्रामीणों से टीकाकरण कराने की अपील की गई।

   मालूम हो कि ग्राम पंचायत बसकर टीकाकरण में पीछे है इसलिए ग्राम के लोगों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करने स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक, सरपंच,उपसरपंच,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल होकर ग्राम में रैली निकालकर लोगो को कोविड टीकाकरण कराने की अपील करते हुए टीकाकरण महाअभियान को पूर्ण करने की बात कही।
इस दौरान सरपंच ललिता सिंह,बसंत देवांगन, शिक्षक शिवम गोस्वामी, नरेंद्र साहू, काली प्रसाद, कमला कुशवाहा, श्रीकांत द्विवेदी व स्वास्थ्य विभाग के विपिन शुक्ला, राम कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी सहित स्कूली बच्चे शामिल रहे।