BEO की छुट्टी : प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले BEO को सरकार ने पद से हटाया, अब होंगे मुख्यालय में अटैच…अफसर पर 7 साल से शारीरिक शोषण करने के लगे थे आरोप , रेप के केस से बचने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से की थी दूसरी शादी…..देखे आदेश , पढ़िये पूरी खबर….




रायपुर 6 सितंबर 2021। प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रदेश के मुंगेली जिले के बिल्हा विकासखंड के बीईओ पवित्र सिंह बेदी को पद से हटा दिया है। पवित्र सिंह बेदी का मूल पद प्राचार्य का था, लेकिन वो पिछले कुछ सालों कई जगहों पर BEO के तौर पर पदस्थ थे।
शिक्षा विभाग ने उन्हें बिलासपुर DEO के विकल्प पर नयी पोस्टिंग के लिए बिल्हा बीईओ के पद से हटाया है वहीं व्याख्याता रघुबीर राठौर को बिल्हा का प्रभारी बीईओ बनाया है। वो अभी डीईओ कार्यालय में सहायक संचालक के तौर पर पदस्थ थे। नये बीईओ रघुवीर राठौर पर डीईओ एसके प्रसाद ने रिलीव कर दिया है।
गर्लफ्रेंड से शादी के साथ ही BEO पीएस बेदी की मुश्किलों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहले विभागीय जांच के आदेश और अब BEO पद से छुट्टी…।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बीईओ की गर्लफ्रेंड ने प्रेग्नेंट होने पर शादी से इंकार के बाद थाने में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी. जिसके बाद थाने में ही बीईओ ने अपनी प्रेमिका को आश्वासन दिया था, वो उनसे शादी कर लेंगे। इस आश्वासन के तीसरे दिन बीईओ पवित्र सिंह बेदी ने तखतपुर के सतनामी भवन में लड़की से शादी कर ली थी। इस शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी, इसी बीच डीपीआई के आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिये। इस आदेश के चार दिन बाद आज राज्य सरकार ने बीईओ को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया।
ये था मामला
दरअसल, 4 दिन पहले मुंगेली की फुलवारी गांव की एक 23 साल की लड़की पुलिस थाने पहुंची थी। युवती ने दावा किया था कि पवित्र सिंह बेदी ने मेरा रेप किया है। मैं अब 6 महीने की प्रेग्नेंट हूं। उसकी पत्नी ने मेरे साथ मारपीट की है। पवित्र सिंह ने मुझ से शादी का वादा किया मगर अब मुकर गया है। मैं चाहती हूं कि पुलिस उसे गिरफ्तार करे। युवती की शिकायत लेकर पुलिस ने जांच में पाया कि BEO का इस लड़की से रिश्ता तब से था जब युवती 16 साल की नाबालिग थी। 7 सालों से दोनों के बीच संबंध था। इस दौरान कई बार BEO ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था। पवित्र सिंह बेदी भी फुलवारी का ही रहने वाला है।
पत्नी ने युवती से की थी मारपीट
पूरे घटनाक्रम की खबर लगते ही BEO हड़बड़ा कर जहरागांव पुलिस स्टेशन पहुंचा था। यहां गर्लफ्रेंड और परिवार के लोगों के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा। आखिर में अफसर ने परिवार वालों को भी समझाया और प्रेमिका को भी। पवित्र सिंह ने थाने में पुलिस के सामने लिखित में आश्वासन दिया था कि वो अपनी प्रेमिका से शादी करेगा। इसके बाद पुलिस ने पवित्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया था। वहीं इस बात का पता चलने पर बेदी की पत्नी ने युवती से मारपीट भी की थी। जिसके बाद युवती थाने में केस दर्ज कराने गई थी।
बीवी ने दी रजामंदी
शादी को लेकर सतनाम सत्संग समिति के अध्यक्ष चोवादास खाण्डेकर और अन्य पदाधिकारीयों ने बताया कि पवित्र सिंह बेदी की पत्नी सुधा कौर से शादी को लेकर चर्चा की गई थी। जिसमें सुधा ने अपने पति पवित्र सिंह को दूसरी शादी करने की अनुमति दे दी है। खाण्डेकर ने बताया कि पवित्र सिंह बेदी की संतान नहीं होने के कारण उसकी पत्नी ने दूसरी शादी की सहमति दी है और तीनों की सहमति के बाद ही समिति ने वैवाहिक रस्मों को पूरा कराया है।
पहली पत्नी के रहते की दूसरी शादी
बीईओ पीएस बेदी ने रेप की FIR से बचने के लिए थाने में गर्लफ्रेंड से शादी का वादा किया था। बेदी पहले से शादी शुदा हैं, ऐसे में उनकी दूसरी शादी सवालों के घेरे में हैं, कहा तो ये भी जा रहा है कि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत ये शादी वैध नहीं हो सकती, लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, हालांकि थाने में समझौते के वक्त ये कहा गया था कि वो परिवार के साथ मिलकर शादी को लेकर हल निकाल लेंगे, जिसके बाद आज उन्होंने शादी की। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि इस पूरी शादी से बीईओ के परिवार के लोगों ने जिस तरह से दूरियां बनायी, उसके बाद पत्नी की नाराजगी की खबरों की भी चर्चा है।
मामला संपत्ति विवाद से भी जुड़ा
थाने में हुए विवाद के बाद जब बीईओ ने गर्लफ्रेंड से शादी का वादा किया तो बीईओ के परिवार में घमासान छिड़ गया। दरअसल बीईओ बेदी की पहली शादी से अब तक कोई संतान नहीं है। ऐसे में संपत्ति के वारिश के तौर पर उनके भतीजे थे, लेकिन गर्भवती प्रेमिका से शादी के बाद उसके बच्चे का हक संपत्ति को मिल जाने का डर भतीजे को सताने लगा था। पिछले दिनों भतीजे का अपने दोस्तों के साथ बीईओ की प्रेमिका को धमकी देने के मामले को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा था।