स्पंदन कार्यक्रम के तहत न्यू पुलिस लाइन कबीरधाम में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन। पुलिस के कूल-312 अधिकारी/कर्मचारियों तथा परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया तथा 123/ आयुष्मान कार्ड बनवाया गया।

स्पंदन कार्यक्रम के तहत न्यू पुलिस लाइन कबीरधाम में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन।    पुलिस के कूल-312 अधिकारी/कर्मचारियों तथा परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया तथा 123/ आयुष्मान कार्ड बनवाया गया।

 

चंद्रयान हेल्थ केयर कबीरधाम के द्वारा पुलिस के अधिकारी जवानों एवं परिजनों के लिए उपचार हेतु अस्पताल में ओ.पी.डी. निशुल्क किया गया।

 

कबीरधाम पुलिस परिवार ने पुलिस कप्तान एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चंद्रयान हेल्थ केयर कबीरधाम का जताया आभार।

 

कवर्धा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल के नेतृत्व में न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र सभागार में आज दिनांक-05 जनवरी 2022 को 10:30 बजे से 05:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग/ चंद्रयान हेल्थ केयर कबीरधाम के तत्वाधान में किया गया। जिसमें कबीरधाम पुलिस के समस्त थाना /चौकी/ पुलिस बेसकैंप के अधिकारी जवानों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य का जांच कराने पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया था, साथ ही उन सभी पुलिस के अधिकारी जवान एवं परिजनों को जो किसी न किसी प्रकार के रोग या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन सभी के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करते हुए पुलिस लाइन के सभागार में विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु चंद्रयान हेल्थ केयर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित पुलिस जवानों के लिए मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से डॉक्टरों की टीम को आमंत्रित किया गया। जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डी एवं स्पाइन सर्जरी विभाग, लीवर एवं पेट रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल एवं शिशु विभाग, नाक कान एवं गला विभाग, के डॉक्टरों की टीम के द्वारा विभिन्न बीमारियों का जांच कर उचित दवाइयां निशुल्क प्रदान किया गया है। शिविर में उपस्थित अधिकारी जवानों का निशुल्क ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, हाइट, वेट, तथा डॉक्टरों के परामर्श अनुसार ईसीजी भी किया गया। स्पंदन अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर पुलिस के अधिकारी जवानों के साथ-साथ अपनी स्वास्थ्य गत समस्याओं को उपस्थित डॉक्टर को बता कर डॉक्टर के परामर्श के अनुसार बी.पी. शुगर व ई.सी.जी. जांच कराया गया, एवं स्वास्थ्य जांच कर रहे डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर उनका निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अपनी अहम भूमिका देकर पुलिस के अधिकारी जवानों के स्वास्थ गत समस्याओं से निजात दिलाने हेतु समस्त टीम का उत्साहवर्धन करते हुए पुष्पगुच्छ एवं फूल के पौधे लगे गमले देकर कबीरधाम पुलिस की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर में कुल- 312/अधिकारी/ जवानों तथा परिजनों का जिन्हें स्वास्थ्य कत परेशानियां था, जिनका संपूर्ण जांच कर आवश्यक सलाह डॉक्टरों के टीम द्वारा दिया गया साथ ही उपयुक्त दवाइयां भी समय पर लेने कहा गया। मेगा हेल्थ कैंप में पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त पुलिस के अधिकारी जवान एवं परिजनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आमतौर पर विभिन्न ड्यूटी होने से अधिकारी जवानों को परमिशन या छुट्टी लेकर अपने स्वास्थ्य गत समस्याओं के उपचार हेतु अस्पताल जाना पड़ता है, जिस का विशेष ध्यान रखते हुए पुलिस लाइन के इस सभागार में ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके लिए समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को एक हफ्ते पहले ही निर्देशित किया गया था, कि जो भी अधिकारी कर्मचारी या उनके परिजन किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य गत समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे अधिकारी/जवानों को प्राथमिकता देते हुए पुलिस लाइन तक लाकर शिविर में उपस्थित चिकित्सकों को उपचार हेतु दिखाएं और शिविर का पूर्ण लाभ लें, एवं स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है जिसका लाभ अधिक से अधिक पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं परिवार जनों को लेने कहा गया। जिस पर कुल 123/ पुलिस परिवार के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, व नगरपालिका के उपस्थित टीम को 20 आवेदन राशन कार्ड बनाने हेतु दिया गया है। उपस्थित टीम के द्वारा जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है, जिससे शेष पुलिस के अधिकारी जवानों का भी जल्द आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। उक्त शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, तथा जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, जिला अस्पताल से सैयद असलम अली, हरी राम साहू, तूलिका शर्मा, डॉ. शशांक शर्मा एवं चंद्रयान हेल्थ केयर जिला कबीरधाम से डॉ. व्यास नारायण चंद्रवंशी, डॉ. योगिता चंद्रवंशी, डॉ. चेतन शिंदे,डॉ. अभय शर्मा, डॉ. कमलेश केशरवानी फार्मासिस्ट, डॉ. प्रांजल जैन, विनोद कुमार डायरेक्टर चंद्रयान हेल्थ केयर, बैजनाथ चंद्रवंशी, डालचंद साहू पैथोलॉजी स्टाफ। पुलिस विभाग से उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल/ यातायात पी.आर. कुजुर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगर, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल एवं अधिक संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर पुलिस के अधिकारी जवान एवं उनके परिजन उपस्थित होकर मेगा हेल्थ कैंप का लाभ लेने उपस्थित रहे।चंद्रयान हेल्थ केयर जिला कबीरधाम के डायरेक्टर विनोद कुमार चंद्रवंशी के द्वारा जानकारी दिया गया कि पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए किसी भी दिन किसी भी समय उपचार की आवश्यकता हो तो अस्पताल पहुंचने पर ओ.पी.डी. निशुल्क रहेगा, जिस पर पुलिस कप्तान एवं पुलिस परिवार के द्वारा उक्त संस्थान के द्वारा पुलिस परिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान उपचार करने एवं किसी भी दिन किसी भी समय उपचार हेतु अस्पताल पहुंचने पर ओ.पी.डी. शुल्क निशुल्क रखने के निर्णय के लिए बधाई का पात्र बताया गया।