*कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर रुनियाडीह में हुआ रामायण का पाठ ... भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने समिति को दिए रामायण के रूप में स्मृति चिन्ह...*
संदीप दुबे



आज जन्माष्टमी के अवसर पर रुनियाडीह में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगड़ में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर समिति के द्वारा प्रांगड़ में रामायण का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सुरजपुर जिले के भाजयुमो जिलामहामंत्री दुर्गा गुप्ता मंडली के साथ रामायण का पाठ किये पाठ पूजा के उपरांत अखण्ड रामायण भजन मंडली , और नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समिति रुनियाडीह को रामचरितमानस , रामायण , स्मृति चिन्ह के रूप में सप्रेम भेंट किया गया । रुनियाडीह स्थित मंदिर में हमेसा भक्तों का आना जाना लगा रहता है । भक्तों के सुविधा को देखते हुए मंदिर समिति के द्वारा बिभिन्न प्रकार के आयोजन त्योहारों में होते रहता है जिससे ग्रामीण भी इस मंदिर में पूर्ण आस्था रखते है ।