वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप: दीपका के अमन सिंह राठौर ने असम में जीता स्वर्ण पदक, एसटीएलएल ऑफिस में किया गया सम्मान.....
Vovinam Martial Arts Championship Gold medalist Aman honored at STLL office
दीपका। मनोज राठौर के सुपुत्र अमन सिंह राठौर ने असम में मार्सल आर्ट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। एसटीएलएल डायरेक्टर विपिन मलिक ने बधाई दी। वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर अमन का सम्मान एसटीएलएल ऑफिस में किया गया। इस अवसर पर फील्ड मैनेजर प्रभाकर शुक्ला, विकास कसवां, लक्ष्मीकांत जायसवाल, सुरेंद्र सोनी, रमाकांत पात्रा, संदीप चौहान, राजकुमार साहू, राजेंद्र कोराम, किशोर कुमार, गणेश यादव, गुरुजी, राजकुमार पटेल, जितेंद्र पांडे, प्रकाश, बलदेव, मंगल सिंह, रूपेश कर्स, गुलशन व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 12वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन नेहरू स्टेडियम, गुवाहाटी, असम में 23 से 26 अगस्त तक किया गया था।
