कॉलेजों में प्रवेश के लिए दरबदर भटकते छात्र-- डाहरे

कॉलेजों में प्रवेश के लिए दरबदर भटकते छात्र-- डाहरे

नंदिनी अहिवारा/  प्रदेश में  सरकार की गलत नीतियों के कारण इन दिनों कॉलेजों में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन  चक्कर लगा रहे हैं,  भटकते छत्राओ  पर चिंता  व्यक्त करते हए अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजमहन्त साँवला राम डाहरे  ने  कहा कि सरकार  गत वर्ष 12वीं की परीक्षा में सभी छात्रों को  उत्तीर्ण कर दिए   जिसके चलते कॉलेजो में सीटों की कमी होना स्वाभाविक हैं, कुछ दिनों पूर्व महाविद्यालयों में सीट बढ़ाने हेतु  शा, नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी अहिवारा सहित प्रदेश के  कई परिजनों ने शासन  के समक्ष सीट बढ़ाने की  गुहार लगाई थी किंतु शासन  ने परिजनों की मांग को अनदेखा कर दिया और मांग पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जब 12वीं में सभी बच्चे उत्तीर्ण हो रहे हैं ,ऐसी स्थिति में कॉलेजों में सीट का बढ़ाया जाना स्वाभाविक था।सरकार सीट बढ़ाने के ख़र्च से बचना चाहती हैं जबकि   गोबर पर करोड़ो रुपये  ख़र्च कर रही है, प्रदेश सरकार को भावी पीढ़ी की पढ़ाई पर चिंता नही हैं।लगता हैं भूपेश सरकार उच्च प्रतिभा पैदा करने की जगह गोबर बीनने वाली प्रतिभा पैदा करना  चाहती हैं।  सरकार की अदूरदर्शिता की  खामियाजा  छात्र भोग रहे हैं, यदि समय रहते छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाता तो आने वाले समय में छात्रों का आक्रोश आंदोलन के रूप में तब्दील होगा।