CG Honey Trap: चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में कार्रवाई, हनी ट्रैप केस में महिला गिरफ्तार

CG news, Honey Trap, action in the famous sex scandal case, woman arrested in honey trap case

CG Honey Trap: चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में कार्रवाई, हनी ट्रैप केस में महिला गिरफ्तार
CG Honey Trap: चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में कार्रवाई, हनी ट्रैप केस में महिला गिरफ्तार

Honey Trap

बलौदाबाजार: आपराधिक प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुए भयादोहन कर, लाखों रुपए की वसूली करने वाले मामले में हीराकली चतुर्वेदी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बलौदाबाजार शहर एवं आसपास के विभिन्न लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें महिला संबंधी अपराध में फंसाने एवं लोक-लाज का भय दिखाकर लाखों रुपए की मोटी रकम वसूली करने संबंधी मामले में थाना सिटी कोतवाली में कुल 05 अपराध दर्ज किया गया है।

प्रकरण में पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ पर, प्रकरण में संलिप्तता तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर 01. अपराध क्र. 260/2024 धारा 384,389,212,34, 02. अपराध क्र. 261/2024 धारा 384,389,34 एवं अपराध क्र. 262/2024 धारा 384,389,34 में आज आरोपिया हीराकली चतुर्वेदी उम्र 35 साल निवासी ग्राम सोनाडीह पुलिस चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

इससे पहले बहुचर्चित सेक्स रैकेट-हनीट्रैप मामले में आरोपिया रवीना टंडन को गिरफ्तार किया गया था। आपराधिक प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुए भयादोहन कर लाखों रुपए की वसूली करने वाले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। उक्त प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपी पुष्पमाला एवं लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार किया गया था।