CG - नाबालिग से छेड़छाड़: गलत नियत से पकड़कर किया ये, रोकने आए पिता को पीटा, फिर जो हुआ....

CG News, Molestation of minor girl, Caught with wrong intentions, father who came to stop him beaten up

CG - नाबालिग से छेड़छाड़: गलत नियत से पकड़कर किया ये, रोकने आए पिता को पीटा, फिर जो हुआ....
CG - नाबालिग से छेड़छाड़: गलत नियत से पकड़कर किया ये, रोकने आए पिता को पीटा, फिर जो हुआ....

Molestation of minor girl

जांजगीर चांपा: नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है है। सारागांव थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी पुरूषोत्तम सूर्यवंशी उम्र 49 साल के विरुद्ध धारा 74, 296,115(2),351(3) बीएनएस,10 पाक्सों एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

नाबालिक बालिका को आरोपी पुरूषोत्तम सूर्यवंशी के द्वारा बेईज्जती करने की नीयत से छेड़छाड़ किया, जिसे पीडिता के पिता द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा  अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर डंडा एवं हाथ मुक्का से मारपीट किया, रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 180/24 धारा 74, 296,115(2), 351(3) बीएनएस,10 पाक्सों एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल आरोपी को पकड़ा गया, जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया गया। विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।