CG- भाई की हत्या: शराब पीकर Bluetooth स्पीकर को लेकर झगड़ा, परिवार के साथ मिलकर दफना दी लाश, फिर जो हुआ....
CG news, crime news, Brother's murder, Fight over Bluetooth speaker after drinking alcohol, buried the dead body with family, accused arrested




Crime news
कोरबा: भाई की हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बांगो थाना क्षेत्र का मामला है। थाना बांगो के अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 103(1), 238 बीएनएस को सुलझा लिया गया है। मृतक छतराम धनुहार उम्र 32 वर्ष साकिन कोठाबार कोनकोना का रहने वाला अपने भाई शिवचरण धनुहार से शराब पीकर अपनी बड़ी मां के घर में जाकर गाली गुप्तार मारपीट करने पर आमादा हो रहा था कि ब्लूटूथ स्पीकर को ले लिया है। बात ज्यादा आगे बढ़ने से मृतक का भाई शिवचरण धनुहार घर आ गया।
वहां भी मृतक छतराम धनुहार पहुंच गया। झगड़ा करने लगा। तब आरोपी शिवचरण धनुहार ने पास में रखे लोहे के राड से सिर में मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसका खून देखकर आरोपी वहां से भाग गया। फिर वह सुबह आकर देखा तो हल्का हल्का सांस चल रहा था। थोड़े देर बाद जान चली गई। तब आरोपी ने मृतक के शरीर को पूरा ढक दिया, सिर्फ चेहरा दिख रहा था। आसपास परिवार को स्वयं से गिर जाने से मरना बताया और घटना की पूरी जानकारी न देते हुये उसे दफन कर दिया।
मर्ग जांच के बाद विवेचना आरोपी शिवचरण धनुहार के निशांदेही पर शव का उत्खनन किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। बांगो पुलिस ने यह कार्यवाही तत्काल की है।