CG- 27 दिन बाद हत्या का खुलासा: भतीजा ही निकला चाचा का कातिल, जादू-टोना के शक में की हत्या, डंडे से सिर पर किया वार और छुरी से रेता गला, महीने भर बाद पकड़ाया आरोपी.....
Chhattisgarh Crime, Murder Mystery revealed after 27 days, Nephew Arrested, uncle murder, Gariyaband: 27 दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा हुआ मृतक का भतीजा ही हत्यारा निकला। जादू टोना की शक पर गंभीर अपराध को अंजाम दिया। थाना छुरा पुलिस एवं स्पेशल टीम ने कार्यवाही की। डण्डा से सिर में वार करने से जमीन पर गिर गया। जिससे लोहे की छुरी से गले को रेत कर हत्या कर डबरी के पानी में डाल कर पत्थर से दबा दिया गया। आरोपी बृजलाल नेताम उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।




Chhattisgarh Crime, Murder Mystery revealed after 27 days, Nephew Arrested, uncle murder
Gariyaband: 27 दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा हुआ मृतक का भतीजा ही हत्यारा निकला। जादू टोना की शक पर गंभीर अपराध को अंजाम दिया। थाना छुरा पुलिस एवं स्पेशल टीम ने कार्यवाही की। डण्डा से सिर में वार करने से जमीन पर गिर गया। जिससे लोहे की छुरी से गले को रेत कर हत्या कर डबरी के पानी में डाल कर पत्थर से दबा दिया गया। आरोपी बृजलाल नेताम उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
गोविन्द राम नेताम दिनांक 03.10.2022 को घर से कही चला गया। ग्राम चुरकीदादर कयो कछार जंगल में मार कर दफनाया गया। इस सूचना तस्दीकी दौरान पुलिस स्टाफ डॉक्टर की टीम एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिती में शव उत्खनन कराया गया। गुम शुदा गोविन्द नेताम के परिजनों द्वारा गुम इंसान गोविन्द नेताम का ही शव होना शिनाख्त किया गया। जिस पर मर्ग क्रमांक 58/2022 धारा 174 जा0फौ0 इण्टीमेशन चाक कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था ।
मामला हत्या का होन से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 161/2022 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संदेही बृजलाल नेताम जो घटना करने पश्चात ग्राम चुरकीदादर से काम करने के बहाने गांव से फरार था। जिसे घेरा बंदी कर पकड़े जाने से पूछताछ दौरान गुमशुदा मृतक गोविन्द राम नेताम पिता पीलू राम नेताम उम्र 67 वर्ष साकिन चुरकीदादर थाना छुरा को जादू टोना कर दिमागी संतुलन खराब एवं बिमार करने की बात को लेकर दिनांक 03.10.2022 को कयो कछार जंगल में लकडी के डण्डा से उसके सिर में वार करने से मौके पर ही गोविन्द राम नेताम जमीन पर गिर गया।
जिससे लोहे की छुरी से गले को रेत कर हत्या कर पास के नाला डबरी के पानी में डाल कर पत्थर से दबा दिया था। गोविन्द राम नेताम के शव को डबरी के पानी से अकेले निकाल कर फारेस्ट विभाग के खोदे गये गढ्ढे को और गहरा खोद कर गोविन्द नेताम के लाश को दफना दिया था। की प्रकरण के आरोपी बृजलाल नेताम पिता जलसिंग नेताम उम्र 24 वर्ष साकिन चुरकीदादर थाना छुरा जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजी गई है।