CG- फांसी के फंदे पर लटक गया युवक: पत्नी से कहा जीना नहीं चाहता और लगा ली फांसी, देवदूत बनकर पहुंची डायल 112 की टीम, आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक को बचाया, फंदे से उतारकर पहुंचाया अस्पताल.....

Chhattisgarh, young man hanged on noose, dial 112 team reached, rescued the young man who tried to commit suicide, treatment continues in hospital कोरबा. ️डायल 112 के कर्मचारियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की जिंदगी बचा दी. ️रिस्पांस टाइम कम होने से नई जिंदगी मिली. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पति काम पर चला गया. उसने अपनी पत्नी को फोन लगाया और कहा कि अब वो जीना नहीं चाहता है, वो इस जिंदगी से थक गया है, इसलिए अब वो कभी वापस नहीं आएगा. 

CG- फांसी के फंदे पर लटक गया युवक: पत्नी से कहा जीना नहीं चाहता और लगा ली फांसी, देवदूत बनकर पहुंची डायल 112 की टीम, आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक को बचाया, फंदे से उतारकर पहुंचाया अस्पताल.....
CG- फांसी के फंदे पर लटक गया युवक: पत्नी से कहा जीना नहीं चाहता और लगा ली फांसी, देवदूत बनकर पहुंची डायल 112 की टीम, आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक को बचाया, फंदे से उतारकर पहुंचाया अस्पताल.....

Chhattisgarh, young man hanged on noose, dial 112 team reached, rescued the young man who tried to commit suicide, treatment continues in hospital

कोरबा. ️डायल 112 के कर्मचारियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की जिंदगी बचा दी. ️रिस्पांस टाइम कम होने से नई जिंदगी मिली. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पति काम पर चला गया. उसने अपनी पत्नी को फोन लगाया और कहा कि अब वो जीना नहीं चाहता है, वो इस जिंदगी से थक गया है, इसलिए अब वो कभी वापस नहीं आएगा. 

 

उसने पत्नी से कहा कि 'मैं फांसी लगाकर जान दे दूंगा, बेटी का ख्याल रखना'. युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन डायल 112 की टीम ने उसकी जान वक्त रहते बचा ली. उन्होंने तुरंत उसे फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक का इलाज जारी है. रामपुर क्षेत्र में तैनात डायल 112 कोबरा 1 के कर्मचारियों को सूचना मिला की पंप हाउस बाल्मिकी स्कूल के पास एक व्यक्ति अपने घर में कमरे में बंद होकर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है.

 

जैसे ही सूचना मिली कोबरा 1 मैं तैनात आरक्षक 899 लीलाराम खुशराम चालक सतपाल सिंह की टीम तत्काल रवाना होकर कालर के बताए पते पंप हाउस अटल आवास पहुंचे जहां भीड़ लगा हुआ था. बताया गया कि छवि कर्ष नाम का व्यक्ति घर में दरवाजा अन्दर से बंद कर फांसी लगा लिया है. कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर फांसी में लटके छवि कर्ष को नीचे उतारा गया जिसका सांस चल रहा था.

 

कर्मचारियों द्वारा बिना समय बर्बाद किए तत्काल जिला अस्पताल कोरबा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया , डॉक्टर द्वारा बताया गया कि सही समय अस्पताल ले आने से मरीज को सुरक्षित बचा लिया गया है. डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा सूचना मिलने के तुरंत बाद सक्रिय होकर फांसी लगाए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया जिससे उसकी जान बच सकी.