विजयदशमी के शुभ अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष पचपेड़ी सुरेश खटकर के हाथों पंकज कपड़ा मार्केट का किया उत्घाटन पढ़े पूरी खबर

विजयदशमी के शुभ अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष पचपेड़ी सुरेश खटकर के हाथों पंकज कपड़ा मार्केट का किया उत्घाटन पढ़े पूरी खबर
विजयदशमी के शुभ अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष पचपेड़ी सुरेश खटकर के हाथों पंकज कपड़ा मार्केट का किया उत्घाटन पढ़े पूरी खबर

 

बिलासपुर//पचपेड़ी में आज पंकज कपड़ा मार्केट का किया उत्घाटन जहा बड़ी संख्या में पहुंचे पचपेड़ी व्यापारी संघ के लोग मौजूद रहे, फीता काट कर कपड़ा मार्केट का उत्घाटन किया गया,

यह पंकज कपड़ा मार्केट साहिल सुहाग भंडार के मालिक रामनाथ कुर्रे के पुत्र पंकज सिंह के द्वारा खोला गया है, पंकज ने बताया कि युवाओं के न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर (सामग्री) कलेक्शन रखना बताया गया है, जहां उचित दामों पर महिलाओं पुरुषों और बच्चो के लिए रेडीमेंट कपड़ा उपलब्ध है. 

इस बीच व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश खटकर उपाध्यक्ष रमेश सूर्यकांत,सचिव रंजीत राय,सह सचिव सतानंद दिव्या,राजेश गुप्ता,शशि पतले,गोकुल पतले,सुरेश कुर्रे,लीलाराम सूर्यकांत,रमेश खरे, मंगल पाटले,संपत लाल कुर्रे,विजय रत्नाकर,शत्रुघ्न कुर्रे,घसियाराम कांत काशीराम कुर्रे कौशल प्रसाद कुर्रे गोपाल कुर्रे एवं समस्त व्यापारीगण मौजूद रहे