चोरों के हौसले इतने बुलंद कि थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान से ताला तोड़कर लाखों रुपए का मोबाइल किया पार.... अब तक नहीं मिला कोई सुराग.. पुलिस के हाथ खाली.…
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - झिलमिली थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर आशु इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बीती रात नकाब पोस चोरों ने दुकान के सटर का ताला तोड़कर दुकान से करीब 8 लाख कीमत के 50 मोबाइल व 8 स्मार्ट वॉच को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।इस चोरी से जहां पुलिस की रात्रि गस्त की पोल खोलकर रख दी है।वही इससे पूर्व भी क्षेत्र में हुई कई चोरी का खुलासा अब तक पुलिस नही कर पाई थी कि एक बार फिर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भैयाथान के ओड़गी रोड में स्थित आशु इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करते चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।लेकिन चोरों के नकाब से ढके होने के कारण चेहरा स्पष्ट नजर नही आ रहा है। सीसी टीवी फुटेज के अनुसार चोर बीती रात करीब 12:09 बजे दुकान का ताल तोड़कर दुकान के अंदर घुसते है और दुकान में रखे 50 नग मोबाइल व 8 नग स्मार्ट वॉच को साथ में लाएं बोरी में भरकर फरार होते दिख रहे है।आशु इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि दुकान में चोरी की सूचना पुलिस के द्वारा मेरे को दिया गया सूचना पर तत्काल दुकान पहुचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान में करीब 8 लाख रुपए कीमत के 50 मोबाइल व 8 डिजिटल वॉच अज्ञात नकाब पोस चोरों के द्वारा चोरी कर फरार हो गए।पुलिस के द्वारा चोरों तक पहुँचने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद लिया गया लेकिन उसके द्वारा हर्रापारा में शुकुल घर के बाड़ी में तीन बार पहुँचा।लेकिन चोरों तक डॉग स्क्वायड नही पॅहुच पाया है।थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई चोरी से यहां के व्यापारी काफी सहमे हुए हैं।फिलहाल पुलिस ने हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई।इस सम्बंध में थाना प्रभारी बसंत खलखो ने बताया कि सभी बिंदुओं पर टीम गठित कर जांच की जा रही है।
।। क्षेत्र में हुई कई चोरी का खुलासा अब तक नही।।
देश में चौथे नंबर पर पुरस्कृत पुलिस थाना झिलमिली का आलम यह है की पिछले कई चोरियों का खुलासा आज तक नहीं हुआ है और चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाना से 200 मीटर की दूरी पर चोरी करके चले गए और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत बड़सरा क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. इस बार चोरों का निशाना कोई और नहीं बल्कि क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू बने हैं।उनके घर के सामने खड़ी उनके दोनों ट्रैक्टर में लगी एक्साइड की बैटरी को अज्ञात चोरों ने पार कर दी है.वही ग्राम बड़सरा के पतेरापारा निवासी दिनेश साहू के ट्रैक्टर से भी एमरान की बैटरी भी पार कर दिया गया.तो वही बड़सरा के ही रक्षेन्द्र प्रताप सिंह के पम्प हाउस से कृषि उपकर को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था,वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत करकोटी में कुछ माह पूर्व राशन दुकान में दो बार हुई चोरी का भी खुलासा पुलिस नही कर सकी है।इस प्रकार की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
।।लोगों ने उठाये पुलिस गश्ती पर सवाल।।
जैसे ही सवेरे चोरी की खबर लोगों को लगी काफी मात्रा में लोग आशु इलेक्ट्रॉनिक्स में पहुंचकर सीसीटीवी कमरे में हुए रिकॉर्ड को देखते हुए दिखे। कुछ लोगो ने पुलिस की गश्ती पर सवाल भी उठाते हुए कहने लगे की गश्ती के नाम पर पुलिस को लोगों की कोई चिंता नहीं है तभी इस तरह की चोरी बार-बार हो रही है और चोर आज तक पकड़े नहीं जा रहे हैं।
इस सम्बंध में प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने कहा की मामले का खुलासा जल्द की जाएगी और पिछला चोरी भी पुलिस के ध्यान में है।