लापरवाही का आलम यह कि उत्तरपुस्तिका को थाने पहुँचाने जा रहे केंद्राध्यक्ष से उत्तरपुस्तिका ही हो गई गायब ..छात्रों का भविष्य अंधकारमय... डीइओ का मोबाइल हुआ बंद...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

लापरवाही का आलम यह कि उत्तरपुस्तिका को थाने पहुँचाने जा रहे केंद्राध्यक्ष से उत्तरपुस्तिका ही हो गई गायब ..छात्रों का भविष्य अंधकारमय... डीइओ का मोबाइल हुआ बंद...


नयाभारत 
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं सभी हाई स्कूल एवं निजी विद्यालय को अपने विद्यालय से परीक्षा संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है। 3 मार्च को 10 वी कक्षा हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। बता दे कि भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत ग्राम राई हाई स्कूल में दसवीं का हिंदी परीक्षा संपन्न होने के बाद शिक्षकों के द्वारा उत्तर पुस्तिका को बच्चों से एकत्र कर केंद्राध्यक्ष इसीदौर तिर्की के द्वारा मोटरसाइकिल के पीछे थैले में लटका कर उत्तर पुस्तिका को करंजी चौकी में जमा करने के लिए जा रहा था लेकिन  लापरवाही के कारण उत्तर पुस्तिका का बंडल बीच रास्ते में कहीं गिर गया। बताया जा रहा है कि स्कूल से 3 किलोमीटर आगे चलकर केंद्राध्यक्ष को पता चलता है की उत्तर पुस्तिका कहीं पर गिर गया है आनन फानन में केंद्राध्यक्ष द्वारा करंजी चौकी प्रभारी को इस मामले की जानकारी फोन के माध्यम से दी गई। चौकी प्रभारी ने उत्तर पुस्तिका की पतासाजी करना शुरू कर दिया लेकिन ग्रामीणों की माने तो देरी होने के कारण उत्तर पुस्तिका नहीं मिला ग्रामीणों के बताए अनुसार उत्तर पुस्तिका सड़क में गिरने के पश्चात किसी अज्ञात व्यक्ति के हाथ लग गया जिसके कारण उत्तर पुस्तिका का तलाश करने के बावजूद भी नहीं मिल रहा हाई स्कूल के हिंदी परीक्षा संपन्न होने के दौरान उत्तर पुस्तिका सुरक्षित केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष दोनों के द्वारा यदि चौकी में ले जाया जाता तो यह घटना घटित नहीं होती। 32 विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका परीक्षा में 17 बालक 15 बालिकाएं शामिल हुई थी जिन की उत्तर पुस्तिका गायब हो गई है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय से बात  करने की कोशिश कई बार की गई लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ मिला।