KBC में CG के टेलर ने जीते 25 लाख :केबीसी में अमिताभ बच्चन लेडीज टेलर से मिल हुए भौचक्के…सुई-धागे के डिब्बे पर बिग बी ने दिए ऑटोग्राफ…50 लाख रुपये जीतने से चूके…इस सवाल पर छोड़ा गेम,जानिए क्या था सवाल और उसका सही जवाब…

CG's Taylor won 25 lakhs in KBC: Amitabh Bachchan was shocked to meet Ladies Taylor in KBC, Big B gave autograph on the needle-thread box अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन सुर्खियों में बना हुआ है.

KBC में CG के टेलर ने जीते 25 लाख :केबीसी में अमिताभ बच्चन लेडीज टेलर से मिल हुए भौचक्के…सुई-धागे के डिब्बे पर बिग बी ने दिए ऑटोग्राफ…50 लाख रुपये जीतने से चूके…इस सवाल पर छोड़ा गेम,जानिए क्या था सवाल और उसका सही जवाब…
KBC में CG के टेलर ने जीते 25 लाख :केबीसी में अमिताभ बच्चन लेडीज टेलर से मिल हुए भौचक्के…सुई-धागे के डिब्बे पर बिग बी ने दिए ऑटोग्राफ…50 लाख रुपये जीतने से चूके…इस सवाल पर छोड़ा गेम,जानिए क्या था सवाल और उसका सही जवाब…

CG's Taylor won 25 lakhs in KBC: Amitabh Bachchan was shocked to meet Ladies Taylor in KBC, Big B gave autograph on the needle-thread box

Kaun Banega Crorepati 14 : अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन सुर्खियों में बना हुआ है. दर्शक इस क्विज शो को खूब पसंद करते हैं. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले केबीसी में देश के कोने-कोने से कंटेस्टेंट आते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने वाले कंटेस्टेंट मिर्जा ईशान बेग ने बिग बी के सामने हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई. वह पेशे से एक लेडीज टेलर हैं छत्तीसगढ़ रायपुर के रहने वाले है ।Chhattisgarh Taylor won 25 lakhs in KBC)

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में कंटेस्टेंट मिर्जा ईशान बेग के साथ अमिताभ बच्चन ने ढेर सारी बातें कीं. कंटेस्टेंट ने अपने सिलाई करने वाले धागों के बॉक्स पर अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लिया. ये देखकर बिग बी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कंटेस्टेंट की तारीफ भी की. गेम शुरू हुआ और अपने ज्ञान के बल पर मिर्जा ईशान ने कमाल कर दिया. हालांकि, 50 लाख रुपये के सवाल पर वह अटक गए.

संविधान से जुड़ा 50 लाख का सवाल

मिर्जा ईशान बेग ने 25 लाख रुपये के लिए सही जवाब दिया और ये धनराशि जीत ली. बारी आई 50 लाख रुपये के सवाल की. अमिताभ बच्चन ने सवाल किया, “संविधान के अनुच्छेद 1 में किस वाक्यांश को हमारे देश के नाम के रूप में वर्णित किया गया है?”((Chhattisgarh Taylor won 25 lakhs in KBC))

ऑप्शन दिए गए थे, A- भारत गणराज्य, B इंडिया, जो भारत है, C- भरत, एक अधिराज्य, D- भारत संघ. इसका सही जवाब है- इंडिया, जो भारत है.

कंटेस्टेंट ने क्विट किया गेम

मिर्जा ईशान बेग को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी. गलत जवाब देकर राशि गंवाने से बेहतर उन्होंने गेम को क्विट करना सही समझा. उन्होंने गेम छोड़ दिया और 50 लाख रुपये जीतने से चूक गए. हालांकि, वह खुश थे कि, वह 25 लाख रुपये जीत गए.

 

मिर्जा के मुरीद हुए बिग बी

इसके बाद मिर्जा ने अमिताभ से एक प्यारी सी रिक्वेस्ट की. मिर्जा ने बिग बी से अपने धागे के डब्बों पर ऑटोग्राफ मांगा. ये बात अमिताभ के भी दिल को छू गई. मिर्जा ने धागे का डिब्बा आगे कर कहा- मैं आपका इसपर ऑटोग्राफ चाहता हूं. जाहिर है कि मिर्जा लेडीज टेलर हैं तो धागे का डब्बा उनकी रोजी रोटी से जुड़ा है. इस बात को जानकर अमिताभ भी उनके मुरीद हो गए. ((Chhattisgarh Taylor won 25 lakhs in KBC))
 

अमिताभ ने मिर्जा की बातों की वेल्यू समझाते हुए कहा कि- इन्होंने जिस डिब्बे पर मेरे साइन लिए हैं. वो धागे का डिब्बा है. उसमें ये अपने औजार रखते हैं. जिससे इनका कार्य चलता है. इसके बाद अमिताभ ने मिर्जा का शुक्रिया अदा किया. 
 

मिर्जा ने अमिताभ को बताया कि, ''सर, मैं आपका ऑटोग्राफ अपने साथ वापस ले जाना चाहता हूं. इस शो में आना मेरा लेबल बन गया है. मेरे पास ऐसा कोई विज्ञापन या बैनर या बोर्ड नहीं है जिससे लोग मेरा नाम और घर की पहचान सकें. मेरे पास साइनबोर्ड नहीं है या कुछ भी नहीं है जो कहता है कि मैं सिलाई करता हूं. लेकिन अब, मुझे इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, मुझे ‘केबीसी’ के कारण जाना जाएगा.’’((Chhattisgarh Taylor won 25 lakhs in KBC))