CG - बकावंड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजनगर में नाली की साफ - सफाई नहीं की जा रही, जिससे ग्रामीण हो रहें परेशान...




जगदलपुर : बकावंड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजनगर में नाली पंचायत के द्वारा निमार्ण कराया गया है। माहरा पारा, सुंडी पारा से लेकर तालाब पारा तक नाली बनाया गया है जिसमें नाली में पानी और कचरा भरा हुआ रहता है।
बरसात के समय में नाली का पानी और कचरा घरों के अंदर में घुस जाता है और नाली का पानी सड़क पर बह जाता है आने - जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं और पंचायत के लापरवाहीं के कारण से आज भी है ग्रामीण परेशान।