CG- 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी ठोकर,दो दोस्तों की मौके पर मौत,बाइक के उड़े परखच्चे...
तेज बारिश के चलते दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार बाइक पिकअप से टकरा गई CG- 2 friends tragically killed: Speeding pickup hits bike




CG- 2 friends tragically killed: Speeding pickup hits bike
नया भारत डेस्क : तेज बारिश के चलते दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार बाइक पिकअप से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरवाही के मुख्य मार्ग के कक्का ढाबा के पास हुए इस हादसे में मरने वाले दोनो युवक संतोष रजक और आदि रजक चिचगोहना के रहने वाले थे और गैरेज में काम करते थे।
एकाएक बदले मौसम में बारिश से बचने के लिए बाइक की रफ्तार तेज कर घर जल्दी जाने के चक्कर में युवक थे। तभी सामने से आ रही पिकअप से जा टकराए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मरवाही पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।