CG बिग न्यूज़: VIP फॉर्महाउस में रसूखदार धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने…. जुआ फड़ पर पुलिस का छापा.... लाखों रुपये नगदी ,मोबाइल सहित कार जब्त रसूखदार जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार.…….. 

CG बिग न्यूज़: VIP फॉर्महाउस में रसूखदार धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने…. जुआ फड़ पर पुलिस का छापा.... लाखों रुपये नगदी ,मोबाइल सहित कार जब्त रसूखदार जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार.…….. 


 

डेस्क :- बिलासपुर के पीपरतराई स्थित निजी फॉर्महाउस पर रेड मारकर चल रहे जुआ सट्टा खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर SP को इस फॉर्महाउस में बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। 

 

 

 

उनके निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने कोटा पुलिस के साथ मिलकर बिलासपुर के इन रसूखदारों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 लाख 12 हजार 700 रुपए, 9 मोबाइल फोन और इनोवा कार जब्त की गई है।

 

 


SP दीपक झा को सूचना मिली थी कि बिलासपुर से दूर गनियारी के फॉर्महाउस में जुए और शराब की महफिल सजी हुई है। उन्होंने कोटा SDOP आशीष अरोड़ा और सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे को रेड मारने का आदेश दिया। जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर जुआ खेल रहे शहर के रसूखदारों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 


इस मामले को रफा - दफा करने के लिए शहर के कई रसूखदार सिविल लाइन थाने में डटे रहे,लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी के खिलाफ जुआ एक्ट का मामला बनाया है। बिलासपुर के ऑउटर में स्थित कई फार्म हाउस में इस तरह जुए खेलने-खिलाने की बड़ी शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं।

 

 

इन्हें गिरफ्तार किया गया

 

 

इस रेड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अग्रसेन चौक निवासी रमेश कुमार अग्रवाल , तोरवा निवासी मनोरंजन कुमार प्रसाद , हेमू नगर निवासी जसपाल मूलचंदानी , इमली पारा निवासी संजय अग्रवाल , व्यापार विहार निवासी श्रवण अग्रवाल , विद्या नगर निवासी रामचंद्र कुकरेजा और पीपर तराई निवासी सत्तबी कलानिया को फार्म हाउस से जुआ खेलते पकड़ा गया ।