CG- राहुल का रेस्क्यू LIVE: राहुल को बचाना है.... निकालने में हो जाएगी शाम.... 17 घंटे से बोरवेल में फंसा है मासूम.... पत्थरों की वजह से मशक्कत के बावजूद युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य जारी.... इधर अलर्ट हुई सरकार.... सभी कलेक्टरो-SP को दिए ये निर्देश....देखे लेटेस्ट PHOTO और VIDEO…

Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell जांजगीर-चांपा। जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

CG- राहुल का रेस्क्यू LIVE: राहुल को बचाना है.... निकालने में हो जाएगी शाम.... 17 घंटे से बोरवेल में फंसा है मासूम.... पत्थरों की वजह से मशक्कत के बावजूद युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य जारी.... इधर अलर्ट हुई सरकार.... सभी कलेक्टरो-SP को दिए ये निर्देश....देखे लेटेस्ट  PHOTO और VIDEO…
CG- राहुल का रेस्क्यू LIVE: राहुल को बचाना है.... निकालने में हो जाएगी शाम.... 17 घंटे से बोरवेल में फंसा है मासूम.... पत्थरों की वजह से मशक्कत के बावजूद युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य जारी.... इधर अलर्ट हुई सरकार.... सभी कलेक्टरो-SP को दिए ये निर्देश....देखे लेटेस्ट PHOTO और VIDEO…

Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell

जांजगीर-चांपा। जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेस्क्यू आपरेशन कल से लगातार जारी है। खुदाई जारी है। पत्थरों की वजह से मशक्कत के बावजूद तेजी से बचाव कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी कलेक्टरो और एसपी को निर्देश जारी। यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला न हो जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे बोरवेल को तुरंत बंद करें। नियमित रूप से जिलों में इसकी समीक्षा की जाए। बोरवेल में फसे राहुल को निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से जारी है। (Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell)

देखे नया भारत के 5 Exclusive Video 

2)


3)


4) 

5)


 

अभी 50 फिट तक खुदाई हो चुकी है। लगभग 60 से 65 फिट गड्ढ़े किये जाने के बाद सुरंग बनाकर किसी तरह बच्चे तक पहुचने की कोशिश की जा रही है। मौके पर कलेक्टर, एसपी, एन डी आर एफ की टीम सहित प्रशासनिक अमला और बचाव दल मौजूद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले रहे है पल पल की जानकारी। जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए 16 घण्टे से रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। (Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell)

 

मौके पर NDRF और SDRF की टीम मौजूद हैं। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल समेत अन्य अफसर, रात भर मौके पर मौजूद रहे। अभी भी 6 जेसीबी से मिट्टी खुदाई जारी है। बीते रात लगभग 12 बजे तक राहुल ने हलचल किया था,

इसके बाद उसने सुबह हलचल किया है। विशेष कैमरे में उसकी हलचल दिखी है। मौके पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं और हर तरह से राहुल को सकुशल बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। (Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell)

 

जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि अभी 5 से 6 घण्टे का वक्त और लग सकता है, राहुल तक पहुंचने में. कल शाम से लगातार रात भर टीम लगी रही और अभी भी हर तरह से कोशिश जारी है। राहुल की हलचल है, उसे केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे। (Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell)

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को शीघ्रता से हर आवश्क कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि ग्राम पिहारिद में 10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है।

ऑक्सीजन सिलेंडर अतिरिक्त रखा गया है। बच्चे की गतिविधियों की पूरी नज़र सीसीटीवी से रखी जा रही है। (Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell)
CG-Rahul's Rescue LIVE: Rahul has to be saved.... It will be evening to take out.... Innocent is trapped in borewell for 17 hours.... Despite the hardship due to stones, the rescue work continues on a war footing. The government got alerted here.... these instructions were given to all the collectors-SP....