Justin Bieber को हुई खतरनाक बीमारी VIDEO: हॉलीवुड के फेमस सिंगर का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज.... चौंकाने वाला खुलासा, 'नहीं हंस सकते, पलक भी नहीं झपका पा रहा हूं'.... वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द.... देखें.....
Justin Bieber Face Partially Paralysed, Justin Bieber suffering from Ramsay Hunt Syndrome, Justin Bieber Illness, Justin Bieber Diagnosed Ramsay Hunt Syndroma Justin Bieber Illness: दुनिया के जाने-माने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Beiber) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में 28 साल के जस्टिन बीबर (Justin Beiber) ने खुलासा किया है कि उनके चेहरे पर पैरालिसिस (लकवाग्रस्त) अटैक हुआ है और वह इन दिनों इस खरतनाक बीमारी से जंग लड़ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने अपने फैंस से दुआओं में याद रखने के लिए भी कहा है.
Justin Bieber Face Partially Paralysed, Justin Bieber suffering from Ramsay Hunt Syndrome, Justin Bieber Illness, Justin Bieber Diagnosed Ramsay Hunt Syndroma
Justin Bieber Illness: दुनिया के जाने-माने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Beiber) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में 28 साल के जस्टिन बीबर (Justin Beiber) ने खुलासा किया है कि उनके चेहरे पर पैरालिसिस (लकवाग्रस्त) अटैक हुआ है और वह इन दिनों इस खरतनाक बीमारी से जंग लड़ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने अपने फैंस से दुआओं में याद रखने के लिए भी कहा है. (Justin Bieber Face Partially Paralysed)
आधे चेहरे पर पैरालिसिस (Justin Bieber Partial Face Paralysis) हो गया है. उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम (Ramsay Hunt syndrome) की बीमारी हो गई है. हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) छुट्टी पर चले गए हैं. लगातार कॉन्सर्ट कर रहे जस्टिन अब अपने शरीर को कुछ समय के लिए आराम दे रहे हैं. इसका कारण उनका एक रेयर बीमारी से पीड़ित होना है. (Justin Bieber suffering from Ramsay Hunt Syndrome)
इंस्टाग्राम पर जस्टिन बीबर ने अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है कि वह अपने कॉन्सर्ट के शो को क्यों कैंसिल कर रहे हैं. वीडियो में जस्टिन कहते हैं, 'यह बीमारी मुझे एक वायरस की वजह से हुई है, जो मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रहा है. इसकी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पूरी तरह पैरालिसिस हो गया है. आप यह देख सकते हैं कि मेरी एक आंख झपक नहीं रही है. इस तरफ से मैं स्माइल भी नहीं कर सकता हूं और इस तरफ की मेरी नाक भी नहीं हिल रही है.' जस्टिन बीबर के कुछ फैंस उनके आने वाले शो के कैंसिल होने से काफी नाराज थे. (Justin Bieber Illness)
उन्हें जस्टिन ने मैसेज देते हुए कहा है कि वह इस समय शारीरिक रूप से स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर सकते हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है. उन्होंने वीडियो में इस बारे में कहा, 'यह चीज बेहद गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते है. मैं चाहता हूं कि काश ऐसा ना होता लेकिन मेरा शरीर मुझे कहा गया है कि मुझे थोड़ा थम जाना चाहिए. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आप लोग समझेंगे और मैं यह समय आराम करने और रिलैक्स करने में लगाने वाला हूं, ताकि मैं 100 प्रतिशत ठीक होकर वापस आऊं और वो करूं, जो करने के लिए मैं पैदा हुआ हूं.' (Justin Bieber Diagnosed Ramsay Hunt Syndroma)
