Amazon App: अमेज़न पर जूते खरीदने से पहले कर सकेंगे ट्रायल, जानिए Amazon के इस दिलचस्प फीचर के बारे में...
Amazon App: Before buying shoes on Amazon, you will be able to trial, know about this interesting feature of Amazon... Amazon App: अमेज़न पर जूते खरीदने से पहले कर सकेंगे ट्रायल, जानिए Amazon के इस दिलचस्प फीचर के बारे में...




Amazon App :
अमेजन या फिर किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जूते लेने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन हम उसे ट्राई नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन अब लगता है कि यह समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. दरअसल, अमेजन पर वर्चुअल ट्राई ऑन का फीचर्स आ रहा है. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स देख सकेंगे कि वह जूते उसके पैरों में कैसे लगेंगे. ऐसे में यह फीचर्स यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. दरअसल, ऑनलाइन चश्मे बेचने वाली वेबसाइट लेंसकार्ट (Lenskart) वर्चुअल चश्मा लगाने का विकल्प देती है. (Amazon App)
अभी फीचर शुरुआती चरण में है और इसे पहले आईओएस के लिए जारी किया जाएगा. यह फीचर्स शुरुआती चरण में अमेरिका और कनाडा के लिए जारी किया जाएगा. उसके बाद इसे दूसरे देशों में कब पेश किया जाएगा, उसके बारे में अभी तक कंपनी ने जानकारी शेयर नहीं की है. (Amazon App)
वर्चुअल ट्राई ऑन को कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
अमेजन ऐप का यह फीचर्स पहले आईओएस के लिए जारी होगा. इस फीचर्स को ट्राइ करने के लिए यूजर्स को प्रोडक्ट के नीचे वर्चुअल ट्राई ऑन का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा, उसके बाद कैमरे की मदद से पैरों को देखें, जिसके बाद आपको वह जूते पैरों पर पहने हुए नजर आएंगे. ऐसे में आप जूतों को हर एक एंगल से देख सकते हैं. (Amazon App)
दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे फोटो
गौर करने वाली बात है कि वर्चुअल डिस्प्ले पर नजर आने वाली फोटो को इंटरनेट पर शेयर कर सकते हैं. साथ ही फीडबैड लेने के लिए दोस्तों या किसी दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. साथ ही शूज का कलर भी चेंज किया जा सकता है, जिसके लिए मोबाइल पर ही एक विकल्प नजर आएगा. (Amazon App)
घर बैठे ही कर सकेंगे ट्रायल
अमेजन अगर यह फीचर्स सभी तक पहुंचाने में कामयाब हो जाता है, तो वह कई लोगों की समस्या का समाधान कर देगा. दरअसल, वर्तमान समय में ऑनलान जूत खरीदने में कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस तकनीक के बाद यूजर्स घर में जूतों को ट्रैक कर सकेगा. (Amazon App)