Top Gainers This Week : इन 5 शेयरों ने निवेशको की करा दी मौज! 62% तक मुनाफे में रहे निवेशक, जाने डिटेल...

Top Gainers This Week: These 5 stocks made the investors happy! Investors made profits up to 62%, know details... Top Gainers This Week : इन 5 शेयरों ने निवेशको की करा दी मौज! 62% तक मुनाफे में रहे निवेशक, जाने डिटेल...

Top Gainers This Week : इन 5 शेयरों ने निवेशको की करा दी मौज! 62% तक मुनाफे में रहे निवेशक, जाने डिटेल...
Top Gainers This Week : इन 5 शेयरों ने निवेशको की करा दी मौज! 62% तक मुनाफे में रहे निवेशक, जाने डिटेल...

Top Gainers This Week :

 

नया भारत डेस्क : शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स इस हफ्ते 214 लुढ़ककर बंद हुआ। हालांकि राहत की बात यह रही है हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 29 सितंबर को शेयर बाजारों में तेजी लौटी और सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 66,000 अंक के करीब बंद हुआ। बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बीच भी कई ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया। यहां हम आपको इस हफ्ते 5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में ही बता रहे हैं- (Top Gainers This Week)

1. बेडमूथा इंडस्ट्रीज (Bedmutha Industries)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 62.15% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.88% बढ़कर 120.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 384.16 करोड़ रुपये है। (Top Gainers This Week)

2. लक्ष्मी ऑटोमेटिक लूम वर्क्स (Lakshmi Automatic Loom Works)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 60.68% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.53% की गिरावट के साथ 1,975 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 132.08 करोड़ रुपये है। (Top Gainers This Week)

3. ओमेक्स लिमिटेड (Omaxe Ltd)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 55.12% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.88% बढ़कर 120.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह रेजेंडेशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 384.16 करोड़ रुपये है। (Top Gainers This Week)

4. इंफॉर्म्ड टेक्नोलॉजीज इंडिया (Informed Technologies India)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 47.16% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 8.87% की गिरावट के साथ 84.32 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह BPO और KPO सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 35.15 करोड़ रुपये है। (Top Gainers This Week)

5. केसार इंडिया (Kesar India)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 45.54% का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.79% बढ़कर 372 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह रेजेंडेशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी है और इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 131.33 करोड़ रुपये है। (Top Gainers This Week)