Rules Change from 1st March 2023:आज 1 मार्च से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर, जानिए कौन से हो रहे हैं बड़े बदलाव....
Rules Change from 1st March 2023: These rules will change from 1st March, your pocket will be directly affected, know which are the big changes.... Rules Change from 1st March 2023: 1 मार्च से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर, जानिए कौन से हो रहे हैं बड़े बदलाव....




1. सीएनजी, एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी
एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम हर महीने की शुरुआत में तय होते हैं। हालांकि, पिछली बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े थे, लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि त्योहार के चलते कीमत में इजाफा हो सकता है। (Rules Change from 1st March 2023)
2. पैन-आधार लिंकिंग की डेडलाइन
आयकर विभाग ने पैन धारकों के लिए अपने पैन को अपने आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अलर्ट जारी किया है। इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2023 है। अगर 31 मार्च 2023 तक इसे लिंक नहीं किया गया तो ये एक्टिव नहीं रहेगा। (Rules Change from 1st March 2023)
3. 1 मार्च से डीए 6% बढ़ जाएगा
बंगाल सरकार ने वैधानिक निकायों (Statuary boies), सरकारी अंडरटेकिंग, पंचायत, पंचायतों के कर्मचारियों, शहरी स्थानीय निकायों, सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (DA) को 1 मार्च से बढ़ जाएगा। ये बेसिक वेतन का 6 फीसदी होगा। नोटिफिकेशन के तहत छठे वेतन आयोग के नियमों का पालन किया गया है। (Rules Change from 1st March 2023)
4. ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव
गर्मियों के करीब आते ही भारतीय रेलवे शेड्यूल में कुछ बदलाव कर सकती है। मार्च में सूची को जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 मार्च से 5,000 मालगाड़ियों और हजारों यात्री ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। (Rules Change from 1st March 2023)
5. महंगी हो सकती है ईएमआई
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इसके बाद कई बैंकों ने एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी की है। इसका सीधा असर लोन और ईएमआई पर पड़ेगा। कर्ज की ब्याज दरें बढ़ सकती हैं और ईएमआई का बोझ आम आदमी को परेशान कर सकता है। (Rules Change from 1st March 2023)