Budget 2023 : बड़ी खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बजट के बाद सैलरी में होगा इजाफा, सरकार ने बदले ये नियम...
Budget 2023: Great news! The salary of government employees will increase after the budget, the government has changed these rules... Budget 2023 : बड़ी खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बजट के बाद सैलरी में होगा इजाफा, सरकार ने बदले ये नियम...




Govt Employees Salary Hike :
आने वाली एक फरवरी 2023 को बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने देश की आम जनता से लेकर वित्तीय संस्थानों, कर्मचारियों और गृहणियों और छात्रों से लेकर सीनियर सिटीजन्स की उम्मीदों-आकांक्षाओं का भार होगा. वित्त मंत्री टैक्स के मोर्च पर जनता को कितनी राहत दे पाती हैं, ये तो बजट के दिन ही पता चलेगा लेकिन सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ऐसी खबर आई है जो अगर सच साबित होती है तो उनकी इस बार की होली बेहद खुशगवार हो जाएगी. (Budget 2023)
उम्मीद जताई जा रही है कि सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के फिटमेंट फैक्टर में बदलाव हो सकता है. दरअसल फिटमेंट फैक्टर एक कॉमन वैल्यू होती है, जिसे कर्मचारियों की बेसिक पे से गुणा किया जाता है. इसी से उनकी सैलरी कैलकुलेट होती है. इसमें बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी. (Budget 2023)
फिलहाल कॉमन फिटमेंट फैक्टर 2.57 प्रतिशत है. यानी अगर किसी कर्मचारी को 15500 रुपये बतौर बेसिक पे मिल रहे हैं तो उसकी सैलरी 15,500*2.57 या फिर 39,835 रुपये होगी. फिटमेंट रेश्यो 1.86 फीसदी पर रहने की पैरवी छठे सीपीसी ने की है. रिपोर्ट्स में कहा गया, कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जाए. इससे कर्मचारियों का वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26000 रुपये तक पहुंच जाएगा. कई साल से एम्प्लॉई यूनियन सरकार से फिटमेंट फैक्टर में इजाफे की मांग कर रहे हैं. उनका तर्क है कि डीए में बढ़ोतरी के बाद भी बेसिक सैलरी में इजाफा होना चाहिए क्योंकि सैलरी इसी आधार पर बढ़ती है. (Budget 2023)
सरकार ने बदले ये नियम :
वित्त मंत्रालय ने बीते दिनों केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए यानी हाउस रेंट अलाउंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया था. नए नियमों में कहा गया कि कुछ मामलों में सरकारी कर्मचारियों को एचआरए नहीं मिलेगा. पहले नियम में कहा गया कि अगर कर्मचारी किसी दूसरे कर्मचारी को मिले सरकारी आवास को साझा करता है तो उसे एचआरए नहीं मिलेगा. अगर कर्मचारी के परिवार वालों यानी पैरेंट्स, बेटा-बेटी को किसी ने घर अलॉट किया है तो भी इस सुविधा का फायदा नहीं लिया जा सकेगा. (Budget 2023)