Whatsapp New Feature : अब मैसेज को डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरुररत, whatsapp पर जल्द मिलेगा एडिट मैसेज का ऑप्शन, यहाँ देखें आसान तरीका...

Whatsapp New Feature: Now there will be no need to delete the message, soon the option of edit message will be available on whatsapp, see here the easy way... Whatsapp New Feature : अब मैसेज को डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरुररत, whatsapp पर जल्द मिलेगा एडिट मैसेज का ऑप्शन, यहाँ देखें आसान तरीका...

Whatsapp New Feature : अब मैसेज को डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरुररत, whatsapp पर जल्द मिलेगा एडिट मैसेज का ऑप्शन, यहाँ देखें आसान तरीका...
Whatsapp New Feature : अब मैसेज को डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरुररत, whatsapp पर जल्द मिलेगा एडिट मैसेज का ऑप्शन, यहाँ देखें आसान तरीका...

Whatsapp New Feature :

 

नया भारत डेस्क : वॉट्सऐप यूजर्स अब वॉट्सऐप पर गलत या अधूरे भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे. वॉट्सऐप ने नए फीचर का नाम रिवील नहीं किया है लेकिन वीडियो में मैसेज एडिट होते हुए दिखाई दे रहें हैं जिसका मतलब है कि कंपनी जल्द एडिट मैसेज का ऑप्शन लोगों को देने वाली है. हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉइड और IOS यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी Saucy चैट्स को लॉक कर सकते हैं. (Whatsapp New Feature)

Mark Zuckerberg ने फेसबुक पोस्ट में कहा है, ‘अब आप WhatsApp पर भेजे गए मैसेज 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे’. WhatsApp मैसेज एडिट करने के लिए भेजे गए मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना है. ऐसा करते ही एडिट ऑप्शन दिखेगा जहां से आप मैसेज एडिट कर सकेंगे. हालाँकि एडिटेड मैसेज में Edited का टैग लग जाएगा. (Whatsapp New Feature)

यानी आपने जिसे मैसेज भेज कर एडिट किया है उस शख़्स को ये पता चल जाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है. कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध कराएगी. इसका इस्तेमाल कई प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. यानि आप इसे मोबाइल, टैब, वेब वर्जन जैसे जगहों में इस्तेमाल कर सकते हैं. (Whatsapp New Feature)

WhatsApp पर चैट कर सकेंगे लॉक

वॉट्सऐप ने प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए लॉक चैट फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स की प्राइवेट चैट्स हमेशा सेफ रहेंगी. यानि कि अगर आप अपनी किसी प्राइवेट चैट को लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए लॉक का फीचर मिलेगा. इससे पहले यूजर्स केवल वॉट्सऐप को ही लॉक कर पाते हैं. इसे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खास पेश किया गया है. (Whatsapp New Feature)