दामोदर अग्रवाल बने 4 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी




भीलवाड़ा। केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय स्तर पर व प्रत्येक लोकसभा पर भाजपा कई कार्यक्रम व आम सभा आयोजित करने जा रही हैं, इसी के निमित राजस्थान में सभी लोकसभा में जनसभाएं आयोजित की जाएगी। भाजपा नेता विनोद झुरानी ने बताया कि, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल को चार लोकसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है, जिसमें कोटा, झालावाड, करोली धौलपुर, टोंक सवाईमाधोपुर शामिल है।अग्रवाल पूर्व में भी कई संगठनात्मक जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन कर चुके है। प्रदेश आलाकमान ने उन्हें समय-समय पर अहम जिम्मेदारी दी है, जिन्हें अग्रवाल ने बखूबी निभाते हुए अपना राजनेतिक ओहदा व पार्टी का कद ऊंचा किया है। अग्रवाल की इस घोषणा से भीलवाड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हो गया।