Khatron Ke Khiladi 13 : Big Boss 16 की फाइनलिस्ट की होगी KKK 13 में एंट्री, जाने इस बार कहा होगी स्टंट...
Khatron Ke Khiladi 13: Finalist of Bigg Boss 16 will enter KKK 13, know where will be the stunt this time... Khatron Ke Khiladi 13 : Big Boss 16 की फाइनलिस्ट की होगी KKK 13 में एंट्री, जाने इस बार कहा होगी स्टंट...




Khatron Ke Khiladi 13 :
नया भारत डेस्क : KKK 13 एंटरटेनमेंट show इस बार और भी रोचक होगा. इसका कारण इसमें शामिल होने वाले दमदार कांटेंटेंट हैं. शिव ठाकरे पर अर्चना गौतम के बाद बिग बॉस की एक और हसीना KKK 13 शो में तड़का लगाने के लिए शामिल हो सकते हैं, उसका नाम संबुल तौकीर है. बिग बॉस के इतने सारे कंटेस्टेंट का KKK 13 में शामिल होना इस show को बेहद खास बनने वाला है. (Khatron Ke Khiladi 13)
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 16 फाइनलिस्ट सुम्बुल तौकीर खान जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 13 में शामिल होंगी. बताया जा रहा है की उनकी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एंट्री होगी. यह भी कहा जा रहा है कि वह आने वाले हफ्तों में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के लिए उड़ान भर सकती हैं. सुम्बुल के जाने से खेल और मजेदार हो जाएगा क्योंकि वहां पहले से ही शिव ठाकरे और अर्चना गौतम मौजूद हैं. (Khatron Ke Khiladi 13)
इस उड़ती खबर के सामने आने के बाद फैंस सम्बुल को Show में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. लोग चाहते हैं कि अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के साथ-साथ सम्बुल भी इस शो में जल्दी आए और एंटरटेनमेंट करें. बता दें कि इन 3 कंटेस्टेंट के साथ-साथ यह भी कहा जा रहा था कि बिग बॉस के चहेते अब्दु रोजाक भी शो में आ सकते हैं. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. (Khatron Ke Khiladi 13)