Sunny Leone Launch Own Restaurant : एंटरटेनमेंट की दुनिया से ब्रेक लेगी सनी लियोनी! रेस्टोरेंट में दिखाई अपनी झलकियाँ, देखें विडियो...

Sunny Leone Launch Own Restaurant: Sunny Leone will take a break from the world of entertainment! Showed glimpses of himself in the restaurant, watch the video... Sunny Leone Launch Own Restaurant : एंटरटेनमेंट की दुनिया से ब्रेक लेगी सनी लियोनी! रेस्टोरेंट में दिखाई अपनी झलकियाँ, देखें विडियो...

Sunny Leone Launch Own Restaurant : एंटरटेनमेंट की दुनिया से ब्रेक लेगी सनी लियोनी! रेस्टोरेंट में दिखाई अपनी झलकियाँ, देखें विडियो...
Sunny Leone Launch Own Restaurant : एंटरटेनमेंट की दुनिया से ब्रेक लेगी सनी लियोनी! रेस्टोरेंट में दिखाई अपनी झलकियाँ, देखें विडियो...

Sunny Leone Launch Own Restaurant :

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपना पहला रेस्टोरेंट लॉन्च किया है। पहले एक्टिंग फिर एंटरप्रेन्योर और अब एक्ट्रेस एक नए रेस्टोरेंट की मालकिन बन गई हैं। जिसकी वीडयो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। सनी ने अपने इस नए रेस्टोरेंट का नाम ‘चिकालोका’ रखा है जिसे उन्होंने अपने पति डेनियल वेबर के साथ नोएडा में लॉन्च किया है। रेस्टोरेंट की कुछ झलिकयां उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने अपनी विश भी बताई और कहा कि ‘दुनिया जीतने के लिए।’ (Sunny Leone Launch Own Restaurant)

नए आइडिया पर काम करना चाहती हैं सनी

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए सनी लियोनी ने कहा कि रेस्टोरेंट खोलने के अलावा वह और आइडिया पर काम करना चाहती हैं। उनका मानना है कि एंटरटेनर्स को खुद को सीमित न रखते हुए अपने ब्रांड वैल्यू को आगे बढ़ाना चाहिए। (Sunny Leone Launch Own Restaurant)

सनी ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि बतौर एक्टर्स हमें सिर्फ फिल्मों या टीवी तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि हमें उस जोन से आगे बढ़ते हुए नई चीजों को ट्राई करते रहना चाहिए जिससे हम अपने ब्रांड का और विस्तार कर सकें।’ (Sunny Leone Launch Own Restaurant)

 

 

 

सनी लियोनी का वर्कफ्रंट 

इस मौके पर सनी के साथ सिंगिंग बाउल्स हॉस्पिटैलिटी के निदेशक साहिल बावेजा भी मौजूद रहे। उन्होंने बातचीत में कहा कि हमारा लक्ष्य सनी लियोनी की एनर्जी और आनंदमय पर्सनैलिटी को बढ़ावा देना है। सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल अपने अपकमिंग शो ‘ग्लैम फेम’ में बतौर जज की भूमिका निभाने की तैयारी कर रही हैं। जल्द एक्ट्रेस अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ के साथ सनी लियोनी साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं। (Sunny Leone Launch Own Restaurant)