Hot Web Series : ये 3 Web Series में है हद से ज्यादा इंटिमेट सीन, अकेले में ही देखें...
Hot Web Series: These 3 Web Series have extremely intimate scenes, watch alone... Hot Web Series : ये 3 Web Series में है हद से ज्यादा इंटिमेट सीन, अकेले में ही देखें...




Hot Web Series :
नया भारत डेस्क : कोरोना के बाद वेब सीरीज को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। वेब सीरीज का ट्रेंड लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। वेब सीरीज में लोगों को भरपूर रोमांस देखने को मिल जाता है। इन दिनों ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म को पसंद कर रहे हैं। इस वजह से ज्यादातर फिल्मों को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जा रहा है। कुछ वेब सीरीज ऐसी होती हैं कि जिन्हें एक बार देखने के बाद बार – बार देखने का मन करता है। इसी बीच आज हम आपके लिए एक कुछ बोल्ड और हॉट वेब सीरीज लेकर आये हैं, जिन्हें ULLU ऐप पर रिलीज़ किया गया है। (Hot Web Series)
वॉकमैन (walkman)
यह वेब सीरीज एक महिला की कहानी पर आधारित है, जो अपनी वाइल्ड फैंटेसी के लिए वॉकमैन से दीवानी होती है। इस महिला को शारीरिक संबंध की बहुत ही ज्यादा उम्मीदें होती है, जो महिला का पति अपने पत्नी के फैंटेसी को पूरा नहीं कर पाता है। बाद में ये महिला अपनी जरुरत को पूरा करने के लिए अपने भतीजे के साथ संबंध बनाना शुरू कर देती है। इस वेब सीरीज को बच्चों और परिवार के साथ भूलकर भी ना देखें। (Hot Web Series)
पलंग तोड़ सिसकियां (Palang Tod Siskiyan)
पलंग तोड़ सिसकियां वेब सीरीज में ‘बहू और ससुर’ के रोमांस को दिखाया गया है। इस सीरीज में नूर मलबिका अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आई हैं। वेब सीरीज में अभिनेता ताराकेश चौहान ने ‘ससुर’ का किरदार निभाया है। (Hot Web Series)
टक्क (Takk)
इस सीरीज की कहानी एक जिम ट्रेनर शैलेश पर आधारित है। ट्रेनर एक जिम में काम करता है, जो शादीशुदा महिलाओं की ट्रेनिंग देता है। इसके बाद आप देख सकेंगे कि कुछ समय बाद ट्रेनर एक प्लेबॉय बन जाता है। अब इसके आगे क्या कुछ होता है उसे आप उल्लू पर देख सकते हैं। (Hot Web Series)