Anupamaa Coming Twist : अनूपमा शो में होने जा रहा है बड़ा धमाल! लापता अनुज के तलाश में जुटेगी देविका, सामने आएगा माया का चाल, यहाँ देखें कहानी…
Anupamaa Coming Twist: Big bang is going to happen in Anupamaa show! Devika will start searching for missing Anuj, Maya's trick will come to the fore, see the story here… Anupamaa Coming Twist : अनूपमा शो में होने जा रहा है बड़ा धमाल! लापता अनुज के तलाश में जुटेगी देविका, सामने आएगा माया का चाल, यहाँ देखें कहानी…




Anupamaa Coming Twist :
नया भारत डेस्क : अनुपमा सीरियल में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुदांशु पांडे, मदालसा शर्मा आदि अहम भूमिकाओं में हैं और स्टोरीलाइन के अहम हिस्से भी हैं। शो का करंट ट्रैक अनुपमा और अनुज कपाड़िया की मैरिड लाइफ पर आधारित है। शो में लीड कैरेक्टर्स अनुज और अनुपमा के बीच दूरी दिखाई जा रही है। (Anupamaa Coming Twist)
इन दिनों वनराज के लाइन क्रॉस करने के इर्द-गिर्द घूम रहा है। ऐसा लगता है कि वनराज महत्वाकांक्षी हो रहा है कि अनुपमा जल्द ही उसके पास लौट आएगी क्योंकि अनुपमा और अनुज अब साथ नहीं हैं। वनराज, काव्या के साथ बहुत बुरा बर्ताव करेगा और वह अब इस व्यवहार के लिए तैयार नहीं है। काव्या अब तलाक के कागजात तैयार करवाकर वनराज के चेहरे पर फेंक देगी। वनराज बहुत खुश दिखाई देगा क्योंकि आखिरकार उसका सपना सच हो रहा है और उसके और अनुपमा के बीच की सभी बाधाएं दूर हो रही हैं। (Anupamaa Coming Twist)
वनराज को इग्नोर करेगी अनुपमा
अनुज के न आने की वजह से अनुपमा टूट गई। लेकिन, उसने अपने दुखों को पीछे छोड़कर जिंदगी में आगे बढ़ना का निर्णय लिया। यही वजह है कि वह सब कुछ भूलकर गुरु मां के गुरुकुल में एडमिशन लेती है। हालांकि, इसी बीच वनराज को हार्ट अटैक आ जाता है और हमेशा की ही तरह शाह हाउस से अनुपमा के पास फोन तो जाता है। अनुपमा सबकी खातिर हॉस्पिटल तो जाती है लेकिन, वनराज से मुलाकात नहीं करती है। वह वनराज को पूरी तरह इग्नोर कर देती है। वह न ही वनराज से मिलने जाती है और न ही उसका हाल-चाल लेती है। (Anupamaa Coming Twist)
कहां है अनुज?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, माया की वजह से अहमदाबाद में ही छिपकर बैठा है। दरअसल, जब वह एयरपोर्ट के लिए निकल रहा था तब माया उसे छोट अनु के जरिए ब्लैकमेल कर रोक लेती है। अनुज वहां से तो जैसे-तैसे निकल जाता है लेकिन, माया की वजह से अनुपमा के पास नहीं जाता है। आने वाले एपिसोड्स में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज कुछ दिनों तक अहमदाबाद में ही छिपकर प्लानिंग करेगा और माया, बरखा के साथ वनराज को भी सबक सिखाएगा। (Anupamaa Coming Twist)