TBMAUJ: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है इंडियन टीवी शो की कॉपी, ऐसे हुआ खुलासा, ये 5 सीन देखकर हो जायेगा यकीन...
TBMAUJ: 'Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya' is a copy of Indian TV show, this is how it was revealed, you will believe it after watching these 5 scenes... TBMAUJ: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है इंडियन टीवी शो की कॉपी, ऐसे हुआ खुलासा, ये 5 सीन देखकर हो जायेगा यकीन...




TBMAUJ :
नया भारत डेस्क : ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को देखकर शायद आपको रजनीकांत की रोबो याद जाए, क्योंकि दोनों ही फिल्मों में रोबोट दिखाए गए हैं. लेकिन यहां हम रजनीकांत वाली फिल्म की नहीं बल्कि इंडियन टीवी ड्रामा की बात कर रहे हैं, जिसकी काफी सारी चीजें इस TBMAUJ में भी कॉपी की गई हैं. दिमाग पर जोर डालेंगे तो याद आएगा कि साल 2016 में ‘बहू हमारी रजनीकांत’ नाम से एक सीरियल आया था. इसमें रिधिमा पंडित ने AI का किरदार निभाया था, ड्रामे में उनका नाम रजनी था. बहू हमारी रजनीकांत और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया दोनों में फीमेल पार्टनर रोबोट हैं. (TBMAUJ)
कृति सेनन की नई फिल्म में जो चीजें वो करती नजर आ रही हैं, वो शायद आप पहले ही इस ड्रामा में देख चुके होंगे. यहां हम पांच ऐसे ही सीन्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें AI Robot बनी रिधिमा और कृति के किरदार से मेल खाते हैं. (TBMAUJ)
डांस वाला सीन: TBMAUJ का फेमस गाना जब देखूं बने री लाल पीली अंखिया और इस पर कृति का डांस आपने देख लिया होगा. ठीक ऐसा ही सीन रिधिमा ने भी किया था. (TBMAUJ)
हल्दी-टीके वाला सीन: बहू हमारी रजनीकांत और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया दोनों में कृति/ रिधिमा को एंट्री पर टीका और हल्दी लगाए जाना वाला सीन है. (TBMAUJ)
किचन में टेक्नोलॉजी: जैसा कि कृति और रिधिमा ने रोबो का किरदार निभाया है, इन दोनों को स्मार्ट AI टेक्नोलॉजी की मदद से किचन में खाना पकाते दिखाया गया है. (TBMAUJ)
एंट्री और कपल सीन: कृति/ सिफरा की एंट्री और कपल के तौर पर नजर आने वाले सीन भी लगभग एक से हैं.
बैटरी डिस्चार्ज: AI रोबोट वाले सीरियल और फिल्म दोनों में एक सीन नजर आता है, जिसमें कृति/ रिधिमा की बैटरी डिस्चार्ज होने वाला सीन दिखाया गया है. (TBMAUJ)
सोशल मीडिया पर आपको बहू हमारी रजनीकांत के कई वीडियो मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कृति सेनन का रोल रिधिमा से काफी मेल खाता है. (TBMAUJ)